19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में हो सकते हैं 2018 हॉकी विश्व कप के मैच

नयी दिल्ली : वर्ष 2018 में होने वाले पुरुष विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट के मैच रांची में भी आयोजित किये जा सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआइएच) के अध्यक्ष लियांद्रो नेग्रे ने इतने बड़े टूर्नामेंट के मैचों की मेजबानी के लिए रांची को उपयुक्त और मजबूत दावेदार बताया. * ताकि जुटे ज्यादा दर्शक: नेग्रे ने […]

नयी दिल्ली : वर्ष 2018 में होने वाले पुरुष विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट के मैच रांची में भी आयोजित किये जा सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआइएच) के अध्यक्ष लियांद्रो नेग्रे ने इतने बड़े टूर्नामेंट के मैचों की मेजबानी के लिए रांची को उपयुक्त और मजबूत दावेदार बताया.

* ताकि जुटे ज्यादा दर्शक: नेग्रे ने नयी दिल्ली में चल रही जूनियर विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट के मैचों में दर्शकों के अभाव पर चिंता जतायी है. उन्होंने कहा कि दर्शकों के लिए हॉकी को बड़े शहरों से बाहर निकालना होगा. नेग्रे ने कहा, ‘2018 विश्व कप भारत में होना है.

हॉकी इंडिया को मेरा सुझाव है कि वह सभी मैच दिल्ली में कराने के बजाय देश के अन्य ऐसे शहरों में भी आयोजन करे जहां हॉकी लोकप्रिय है. विश्व कप के पूल मैचों के लिए रांची, जालंधर और भुवनेश्वर में बेहतर विकल्प हो सकते हैं. सेमीफाइनल-फाइनल दिल्ली में खेले जा सकते हैं. नेग्रे ने कहा कि इन शहरों में मैच के आयोजन से पहले इंडिया को रजामंदी देनी होगी. आखिरी फैसला उसे ही करना है.

* चाहिए ग्लैमर का साथ

नेग्रे ने कहा है कि हॉकी टूर्नामेंटों के बेहतर प्रचार के साथ इस खेल में भी क्रिकेट की तरह ग्लैमर लाना जरूरी है. उन्होंने कहा, ह्यहॉकी में ग्लैमर नहीं होगा तो दर्शक नहीं आयेंगे. मसलन बॉलीवुड स्टार्स, चीयरलीडर्स, आतिशबाजी, संगीत को जोड़ा जा सकता है. आइपीएल या एचआइएच की तरह माहौल बनाना जरूरी है. अगली बार से किसी एफआइएच टूर्नामेंट से कुछ हफ्ते या महीने भर पहले अधिक सक्रिय होना होगा. मसलन, स्कूलों और कॉलेजों में मुफ्त टिकट बांटे जायें या टिकट के साथ चाय या कोल्डड्रिंक मुफ्त दिया जाये.

* हॉकी 5 पर विचार

नेग्रे ने बताया कि हॉकी को और तेज रफ्तार तथा दर्शकों की पसंद के अनुरूप बनाने के लिए हॉकी पांच की शुरुआत की जायेगी, जिसमें दोनों टीमों में 5-5 खिलाड़ी होंगे. उन्होंने कहा कि ओलिंपिक से हॉकी के बाहर होने का खतरा भले ही टल चुका है, लेकिन हमें खेल को दुनिया भर में फैलाना होगा. इसके लिए हॉकी पांच एक अच्छी पहल होगी. यूरोप में जिस तरह इंडोर हॉकी और बीच हॉकी लोकप्रिय है, उसी तरह हॉकी पांच भी बेहद लोकप्रिय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें