भारतीय हॉकी टीम के कप्‍तान सरदार सिंह पर युवती ने लगाया बलात्‍कार और धोखाधड़ी का आरोप

नयी दिल्ली : भारतीय हॉकी टीम (हॉकी इंडिया) के कप्तान सरदार सिंह बलात्कार और धोखाधड़ी के आरोपों के बाद मीडिया के सामने आये और कहा कि मैं आपके सारे सवालों का जवाब दूंगा, लेकिन अभी नहीं. उनसे जब यह पूछा गया कि क्या उनकी मंगनी हो चुकी है, तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2016 9:25 AM

नयी दिल्ली : भारतीय हॉकी टीम (हॉकी इंडिया) के कप्तान सरदार सिंह बलात्कार और धोखाधड़ी के आरोपों के बाद मीडिया के सामने आये और कहा कि मैं आपके सारे सवालों का जवाब दूंगा, लेकिन अभी नहीं. उनसे जब यह पूछा गया कि क्या उनकी मंगनी हो चुकी है, तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है.

लेकिन इधर आरोप लगाने वाली लड़की मीडिया के सामने आयी और उसने अपने आरोपों की पैरवी करते हुए कहा कि मैं 2015 में गर्भवती हो गयी थी, गर्भपात के लिए मुझपर दबाव बनाया गया. सरदार अब मुझसे बात भी करना नहीं चाहते हैं. लड़की ने यह आरोप भी लगाया है कि उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया.

वहीं इन आरोपों के सामने आने के बाद सरदार सिंह के पिता गुरनाम सिंह ने कहा कि यह सरदार को फंसाने की साजिश है. उन्होंने कहा कि सरदार के कैरियर को खत्म करने के लिए यह षडयंत्र किया जा रहा है.

गौरतलब है कि लुधियाना के कुंबकलां थाने में एक महिला ने सरदार सिंह पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है. हालांकि सरदार सिंह की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. पीड़ित महिला और सरदार सिंह की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी हैं. तस्‍वीरों से लगता है कि दोनों एक-दूसरे को लंबे वक्त से जानते थे.

शिकायत दर्ज कराने वाली महिला ने पिछले साल अपने ट्विटर अकाउंट से सरदार सिंह के साथ शादी की तारीख तय होने का भी दावा किया था. आरोप लगाने वाली महिला भारतीय मूल की ब्रिटिश नागरिक है. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में पीड़ित लड़की ने बताया है कि वो सरदार सिंह से लंदन ओलंपिक के दौरान मिली थी और कुछ दिनों बाद ही दोनों इंगेज हो गये. महिला ने यह भी कहा कि कुछ दिनों से इनके रिश्ते में तनाव था.

पीड़ित लड़की का दावा है कि सरदार सिंह ने उसे एबॉर्शन कराने के लिए भी ब्लैकमेल किया था. लड़की ने बताया, ‘हम लंदन ओलंपिक में मिले और इसके बाद हमने एक दूसरे को अच्छे से जाना और समझा. उसके बाद हम इंगेज हो गये. लड़की ने बताया कि वह 2015 में प्रेग्नेंट हुई. उसने (सरदर सिंह) मुझसे एबॉर्शन करान के लिए कहा. उसके बाद बिना किसी की मदद और बिना अपनी मर्जी के अबॉर्शन कराया.’

पीड़ित लड़की का दावा है कि वो अपने देश के दूतावास के संपर्क में है और उन्होंने उसे पुलिस कंप्लेन फाइल करने की सलाह दी है. पीड़ित लड़की ने अपनी शिकायत में ये भी दावा किया है कि इस खिलाड़ी ने उसे अबॉर्शन के बाद छोड़ दिया था. लड़की ने बताया, ‘वह मुझे नजरअंदाज करता था और उस घटना के बाद उसने मुझसे शादी करने से भी मना कर दिया. उसने इमोशनली, फिजिकली और मेंटली मेरा शोषण किया.’

Next Article

Exit mobile version