कीर्ति आजाद के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेगी हॉकी इंडिया
नयी दिल्ली : कीर्ति आजाद द्वारा लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों से नाराज हॉकी इंडिया भाजपा से निलंबित इस सांसद के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की योजना बना रही है और उसका कहना है कि इन आरोपों का खामियाजा उनके प्रायोजन पर पड़ रहा है. हॉकी इंडिया के एक सूत्र ने कहा कि […]
नयी दिल्ली : कीर्ति आजाद द्वारा लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों से नाराज हॉकी इंडिया भाजपा से निलंबित इस सांसद के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की योजना बना रही है और उसका कहना है कि इन आरोपों का खामियाजा उनके प्रायोजन पर पड़ रहा है.
हॉकी इंडिया के एक सूत्र ने कहा कि यह मुकदमा सोमवार या मंगलवार को दायर करने की उम्मीद है. सूत्र ने कहा, ‘‘हॉकी इंडिया के अधिकारी संस्था के खिलाफ आजाद के लगातार लगाये जा रहे आरोपों से काफी खफा हैं. इससे हाकी इंडिया की छवि खराब हुई है और इससे ऐसे हालात बन गये है जिससे हाकी इंडिया को प्रायोजक हासिल करने में मुश्किल हो रही है. ”
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरिदंर बत्रा ने भी पुष्टि की कि आजाद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है. आजाद ने आरोप लगाये थे कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष अरुण जेटली के रसूख के चलते हॉकी इंडिया में भ्रष्टाचार चल रहा है. उन्होंने हॉकी इंडिया में वित्तीय कुप्रबंधन का दावा किया था और बत्रा ने इस आरोप को खारिज किया था. हॉकी इंडिया के सूत्र ने कहा, ‘‘हॉकी इंडिया इस मामले से संबंधित सभी दस्तावेज एकत्रित कर रही है और कानूनी कार्रवाई सोमवार या मंगलवार को शुरू की जायेगी. ”