South Asian Games : भारतीय तीरदांजों ने जीते तीन स्वर्ण
शिलांग : भारतीय कंपाउंड तीरंदाजी टीम और मिश्रित जोड़ी ने आज यहां 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में सुबह के सत्र में तीन स्वर्ण पदक अपनी झोली में डालकर पदक तालिका में इजाफा किया. पुर्वाशा शंदे, ज्योति वेनाम और लिली चानू की कंपाउंड तिकड़ी ने बांग्लादेश को 228 – 217 से पराजित कर भारत के लिए […]
शिलांग : भारतीय कंपाउंड तीरंदाजी टीम और मिश्रित जोड़ी ने आज यहां 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में सुबह के सत्र में तीन स्वर्ण पदक अपनी झोली में डालकर पदक तालिका में इजाफा किया. पुर्वाशा शंदे, ज्योति वेनाम और लिली चानू की कंपाउंड तिकड़ी ने बांग्लादेश को 228 – 217 से पराजित कर भारत के लिए तीरंदाजी में खाता खोला.
एशियाई खेलों के स्वर्ण पदकधारी अभिषेक वर्मा ने रजत चौहान और मानस ज्योति चांगमाई के साथ मिलकर भूटानी प्रतिद्वंद्वियों को 230 – 219 से शिकस्त दी, जिससे भारतीय पुरुष तिकड़ी ने दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया. दिल्ली के इस तीरंदाज ने फिर पूर्वाशा के साथ मिलकर बांग्लादेश की सुष्मिता बानिक और मोहम्मद अनोवरुल कादर की मिश्रित जोडी को 156 – 138 से हराया और भारत को तीरंदाजी में तीसरा स्वर्ण मिला.