आडवाणी ने भारत में अधिक रैंकिंग के टूर्नामेंट के आयोजन का आग्रह किया

कोलकाता : आठ बार के विश्व बिलियर्डस चैंपियन पंकज आडवाणी ने कहा कि आईपीएल शैली का फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट खेल के लिये अच्छा होगा लेकिन उन्हें लगता कि इस खेल को आगे बढ़ाने के लिये उसका टेलीविजन प्रसारण बहुत जरुरी है. आडवाणी ने भारतीय बिलियर्डस एवं स्नूकर महासंघ से हाल में संपन्न हुए इंडियन ओपन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2013 1:32 PM

कोलकाता : आठ बार के विश्व बिलियर्डस चैंपियन पंकज आडवाणी ने कहा कि आईपीएल शैली का फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट खेल के लिये अच्छा होगा लेकिन उन्हें लगता कि इस खेल को आगे बढ़ाने के लिये उसका टेलीविजन प्रसारण बहुत जरुरी है. आडवाणी ने भारतीय बिलियर्डस एवं स्नूकर महासंघ से हाल में संपन्न हुए इंडियन ओपन की तरह देश में अधिक से अधिक रैंकिंग वाले टूर्नामेंट के आयोजन का आग्रह भी किया.

उन्होंने कहा, ‘‘इस खेल का टेलीविजन पर प्रसारण बहुत जरुरी है. इससे यह भारत में लोकप्रिय होगा. इससे बड़ा अंतर पैदा होगा और देश में खेल की स्थिति सुधरेगी. ’’ आडवाणी ने कहा, ‘‘यह भारतीय स्नूकर और बिलियर्डस महासंघ का काम है कि वह खेल को लोगों तक पहुंचाए. तीनों खेलों(स्नूकर, बिलियर्डस और पूल)को मिलाकर आईपीएल की तरह फ्रेंचाइजी आधारित टूर्नामेंट आगे बढ़ने का रास्ता हो सकता है लेकिन मैं शत प्रतिशत आश्वस्त नहीं हूं. ’’ उन्होंने कोलकाता ओपन राष्ट्रीय आमंत्रण स्नूकर चैंपियनशिप से इतर कहा, ‘‘अधिक से अधिक टूर्नामेंटों का आयोजन जरुरी है. ’’

Next Article

Exit mobile version