भारत श्रीलंका को 3-0 से हराकर सैग हॉकी के फाइनल में
गुवाहाटी : गगनप्रीत सिंह के दो गोल से भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आज यहां 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में श्रीलंका को 3-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया, जहां उसकी भिडंत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगी. गगनदीप सिंह (11वें मिनट) ने शानदार मैदानी गोल दागकर भारत के लिये पहला गोल किया जिसके बाद […]
गुवाहाटी : गगनप्रीत सिंह के दो गोल से भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आज यहां 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में श्रीलंका को 3-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया, जहां उसकी भिडंत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगी. गगनदीप सिंह (11वें मिनट) ने शानदार मैदानी गोल दागकर भारत के लिये पहला गोल किया जिसके बाद गगनप्रीत सिंह ने 34वें और 64वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला.
इससे पहले पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 6-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बनायी थी. उसके लिये उमर ने दूसरे, शाह ने सातवें, कादिर एम ए ने 34वें, रहमान ने 43वें और 65वें और अब्बास ने 58वें मिनट में गोल दागे थे. भारतीय हॉकी टीम 2010 ढाका में हुए खेलों के पिछले चरण में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हार गयी थी.