नयी दिल्ली : दिल्ली वेवराइडर्स ने यहां चौथी कोल इंडिया हाकी इंडिया लीग में कड़े मुकाबले में गत चैंपियन रांची रेज को 7 – 4 से हराकर उलटफेर किया. मेजबान ने लगातार चार मैच गंवाने के बाद पहला घरेलू मैच जीता है, जिससे उनकी 20 और 21 फरवरी को रांची में खेलने जाने वाले प्ले आफ के लिए जगह बनाने की उम्मीद भी जग गयी है.
Advertisement
हाॅकी इंडिया लीग : दिल्ली ने रांची रेज को 7-4 से हराया
नयी दिल्ली : दिल्ली वेवराइडर्स ने यहां चौथी कोल इंडिया हाकी इंडिया लीग में कड़े मुकाबले में गत चैंपियन रांची रेज को 7 – 4 से हराकर उलटफेर किया. मेजबान ने लगातार चार मैच गंवाने के बाद पहला घरेलू मैच जीता है, जिससे उनकी 20 और 21 फरवरी को रांची में खेलने जाने वाले प्ले […]
फारवर्ड पंक्ति के शानदार प्रदर्शन और डेवन मैनचेस्टर के बेहतरीन बचावों ने सुनिश्चित किया कि वेवराइडर्स की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही रांची रेज पर बड़ी जीत दर्ज करे.इस जीत से दिल्ली वेवराइडर्स नौ मैचों में 22 अंक लेकर पांचवें स्थान पर पहुंच गयी है. रांची रेज 27 अंक से अब भी तालिका में शीर्ष पर है.
मैच आक्रामक तरीके से शुरू हुआ, दिल्ली की टीम स्कोर करने का भरसक प्रयत्न कर रही थी. ज्यादातर गेम रांची रेज के सर्कल में ही हो रहा. लगातार आक्रमण से घरेलू टीम को सातवें मिनट में मंदीप सिंह के मैदानी गोल से सफलता मिली जिसके बाद दिल्ली ने 2 – 0 की बढ़त बना ली. 13वें मिनट में दिल्ली को पेनल्टी कार्नर मिला जिस पर तलविंदर सिंह ने कोई गलती नहीं की और इसे गोल में तब्दील कर दिया.
पहले क्वार्टर में दिल्ली वेवराइडर्स ने 3 – 0 की बढ़त बना ली. दूसरा क्वार्टर भी कुछ अलग नहीं था, मेजबान टीम ने 19वें मिनट में तलविंदर के मैदानी गोल से बढ़त बना ली जिससे पहले हाफ में उनका स्कोर 5 – 0 हो गया.
दिल्ली ने दूसरे हाफ में आक्रामकता से शुरुआत की लेकिन रांची रेज के डिफेंस ने अपनी ख्याति के अनुरुप प्रदर्शन करते हुए मेजबानों के कई प्रयासों को विफल किया.कप्तान एशले जैकसन ने 35वें मिनट में सफलता हासिल की. लेकिन वेवराइडर्स ने मंदीप सिंह के 42वें मिनट में किये गये खुद के दूसरे गोल से 7 – 2 से बढ़त बना ली.रांची के लिये 50वें मिनट में ट्रेंट मिटन ने गोल दागा लेकिन अंत में दिल्ली ने जीत दर्ज की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement