ज्यूरिख चैलेंज में आनंद पर होंगी निगाहें
ज्यूरिख (स्विट्जरलैंड) : पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद यहां शुरू होने वाले ज्यूरिख शतरंज चैलेंज में फिर से आकर्षण का केंद्र होंगे जहां यह स्टार भारतीय खिलाड़ी फिर से अपने असली रंग में लौटने में कोशिश करेगा. आनंद हाल में समाप्त हुए जिब्राल्टर इंटरनेशनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये थे लेकिन यहां […]
ज्यूरिख (स्विट्जरलैंड) : पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद यहां शुरू होने वाले ज्यूरिख शतरंज चैलेंज में फिर से आकर्षण का केंद्र होंगे जहां यह स्टार भारतीय खिलाड़ी फिर से अपने असली रंग में लौटने में कोशिश करेगा. आनंद हाल में समाप्त हुए जिब्राल्टर इंटरनेशनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये थे लेकिन यहां वह अमेरिका के हिकारु नकामुरा, आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन, हालैंड के अनीस गिरी, रुस के व्लादीमीर क्रैमनिक और लाटविया के अलेक्सी शिरोव के खिलाफ कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे.
पिछले साल आनंद ने नकामुरा के खिलाफ आखिरी टाईब्रेक मुकाबले को छोड़कर इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया था। वह फिर से अच्छा खेल दिखाकर जिब्राल्टर की यादों को भूलना चाहेंगे. यह भारतीय खिलाड़ी जिब्राल्टर में लचर प्रदर्शन के कारण पिछले 25 वर्षों में पहली बार विश्व रैंकिंग में शीर्ष दस से बाहर हुआ है. लेकिन आनंद को वापसी के लिये जाना जाता है और वह कंडिडेट्स टूर्नामेंट से पहले लय हासिल करने के लिये बेताब होंगे.