Loading election data...

पहलवान योगेश्‍वर दत्त ने जेएनयू मुद्दे पर दुख जताया

नयी दिल्‍ली : दिल्‍ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर मेंदेशविरोधी नारेबाजीकी घटना से देश को ओलंपिक पदक दिलाने वाले रेसलर योगेश्वर दत्त का दर्द छलक आया है. उन्‍होंने घटना को दुखद बताते हुए अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर पर दी है. उन्‍होंने एक कविता के माध्‍यम से अपने दर्द को बयां किया. उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा, ‘किन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 3:28 PM

नयी दिल्‍ली : दिल्‍ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर मेंदेशविरोधी नारेबाजीकी घटना से देश को ओलंपिक पदक दिलाने वाले रेसलर योगेश्वर दत्त का दर्द छलक आया है. उन्‍होंने घटना को दुखद बताते हुए अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर पर दी है. उन्‍होंने एक कविता के माध्‍यम से अपने दर्द को बयां किया.

उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा, ‘किन लोगों के लिए सेना के जवान जान की बाज़ी लगा रहे हैं और किन लोगों के गर्व के लिए खिलाड़ी दिन रात पसीना बहा रहे हैं’.

ज्ञात हो जेएनयू में कुछ दिनों पहले अफजल गुरु को फांसी की सजा दिए जाने के विरोध में नौ फरवरी को आयोजित समारोह में छात्रों के गुट के द्वारा देशविरोधी नारेबाजी की गयी थी. इसके बाद मामला काफी बढ़ गया और छात्र अध्‍यक्ष कन्‍हैया कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले पर अब राजनीति भी होने लगी है.

Next Article

Exit mobile version