दीपिका एंड कंपनी ने तीरंदाजी में लहराया परचम
कोलकाता: भारतीय तीरंदाजी के लिये यह साल अच्छा रहा जिसमें गोल्डन गर्ल दीपिका कुमारी की अगुवाई में महिला टीम ने विश्व चैम्पियन कोरिया को विश्व कप में हराया जबकि नये कंपाउंड तीरंदाजों ने भी सफलता हासिल की. जहां दीपिका, लैशराम बोंबायला देवी और रिमिल बुरिउली की महिला रिकर्व टीम ने दो विश्व कप में स्वर्ण […]
कोलकाता: भारतीय तीरंदाजी के लिये यह साल अच्छा रहा जिसमें गोल्डन गर्ल दीपिका कुमारी की अगुवाई में महिला टीम ने विश्व चैम्पियन कोरिया को विश्व कप में हराया जबकि नये कंपाउंड तीरंदाजों ने भी सफलता हासिल की.
जहां दीपिका, लैशराम बोंबायला देवी और रिमिल बुरिउली की महिला रिकर्व टीम ने दो विश्व कप में स्वर्ण जीते जबकि पुरुष टीम शीर्ष टूर्नामेंटों में कोई पदक नहीं जीत सकी.भारतीय तीरंदाजी को साल की सबसे बड़ी कामयाबी अगस्त में मिली जब महिला तिकड़ी ने ओलंपिक चैम्पियन कोरिया को पोलैंड के व्रोक्ला में खेले गए विश्व कप के चौथे चरण में चार अंक से हराया. इस साल में भारतीय महिला टीम का विश्व कप में यह दूसरा स्वर्ण था. इससे पहले कोलंबिया के मेडेलिन में उसने चीन को हराकर पीला तमगा हासिल किया था.