नयी दिल्ली : फुटबॉल के मैदान से एक बड़ी दुखद घटना सामने आ रही है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार अर्जेंटीना में एक मैच के दौरान रेफरी ने जब एक खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखाया तो खिलाड़ी मैदान के बाहर गया और अपने बैग से गन निकाल कर रेफरी पर चलानी शुरू कर दी. इससे मौके पर ही रेफरी की मौत हो गयी. रेफरी की हत्या करने के बाद खिलाड़ी मौके से फरार हो गया. यह घटना अर्जेंटीना के कॉरडोबा प्रोविंस में खेले गये मैच के दौरान की है.
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार रेड कार्ड दिखाये जाने के बाद खिलाड़ी अपने बैग से गन लेकर मैदान पर आया और 48 वर्षीय रेफरी सीजर फ्लोरिस पर गोलियों की बौछार शुरू कर दी. गोली रेफरी के सिर,सीने और गर्दन पर लगी.
इधर मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार स्थानिय पुलिस ने बताया कि रेफरी की हत्या का वास्तविक कारण क्या रहा ये तो अभी पता नहीं, लेकिन खिलाड़ी काफी गुस्से में था और उसने अपने बंदूक से रेफरी की हत्या कर दी.
इधर खबर है कि फरार खिलाड़ी को पुलिस तलाश कर रही है. बताया जाता है कि घटना में एक अन्य खिलाड़ी भी घायल हुआ. हालांकि उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है. बताते चलें कि अर्जेंटीना में इससे पहले भी इस तरह की घटना घट चुकी है.