12वें सैग खेलों पर अध्ययन करायेगी केंद्र सरकार

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार हाल ही में गुवाहाटी और शिलांग में समाप्त हुए दक्षिण एशियाई खेलों का भारतीय प्रबंध संस्थान (अहमदाबाद) द्वारा अध्ययन कराने की सोच रहा है. युवा कार्य और खेल मंत्रालय में खेल सचिव राजीव यादव ने यहां एसोचैम के एक कार्यक्रम में कहा,‘‘ हम आईआईटी अहमदाबाद द्वारा सैग खेलों का अध्ययन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 6:45 PM

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार हाल ही में गुवाहाटी और शिलांग में समाप्त हुए दक्षिण एशियाई खेलों का भारतीय प्रबंध संस्थान (अहमदाबाद) द्वारा अध्ययन कराने की सोच रहा है. युवा कार्य और खेल मंत्रालय में खेल सचिव राजीव यादव ने यहां एसोचैम के एक कार्यक्रम में कहा,‘‘ हम आईआईटी अहमदाबाद द्वारा सैग खेलों का अध्ययन कराये जाने की सोच रहे हैं. वे बता सकते हैं कि कहां गलतियां रही और सुधार की गुंजाइश कहां है.”

राष्ट्रमंडल खेलों और एफ्रो एशियाई खेलों में आयोजन समिति और सरकार के बीच मतभेदों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा,‘‘आयोजन समिति को पूरी स्वतंत्रता देने का प्रारुप गलत है जबकि सारा खर्च सरकार उठा रही है. इसके बाद आडिटर या सीबीआई को जांच सौंपी जा रही है.” उन्होंने कहा,‘‘ यदि आप सरकार का पैसा ले रहे हैं तो आप इसके लिये जवाबदेह हैं. कोई महासंघ या समिति अगर सरकार से पैसा लेता है तो फिर जवाबदेही से बच नहीं सकता.”

Next Article

Exit mobile version