ज्यूरिख : फीफा की एक अपील समिति ने सेप ब्लाटर और माइकल प्लातिनी पर लगा प्रतिबंध घटाकर छह साल का कर दिया लेकिन कहा कि वे हितों के टकराव के आरोपों के दोषी हैं.
पिछले 17 बरस से फीफा के अध्यक्ष रहे ब्लाटर और युएफा अध्यक्ष प्लातिनी पर प्रतिबंध आठ साल का था.
दोनों को हितों के टकराव का दोषी पाया गया जब ब्लाटर ने 2011 में प्लातिनी को एक दशक पहले बिना किसी करार के किये गए सलाहकार के काम के लिए 20 लाख डालर के भुगतान को मंजूरी दी.