उत्तराखंड में ”द ग्रेट खली” पर विदेशी पहलवानों ने कुर्सी से किया हमला, अस्पताल में भरती : VIDEO
देहरादून : उत्तराखंड के हल्द्घानी शहर में हुए कांटीनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट शो द ग्रेट खली रिर्टन्सॅ के दौरान विदेशी पहलवानों के हमले में भारतीय पहलवान खली उर्फ दिलीप सिंह राणा गंभीर रुप से घायल हो गये जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इस बहुप्रचारित शो के आयोजको ने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने […]
देहरादून : उत्तराखंड के हल्द्घानी शहर में हुए कांटीनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट शो द ग्रेट खली रिर्टन्सॅ के दौरान विदेशी पहलवानों के हमले में भारतीय पहलवान खली उर्फ दिलीप सिंह राणा गंभीर रुप से घायल हो गये जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
WATCH: The Great Khali takes part in a Wrestling event in Haldwani(Uttarakhand) (24.2.16)https://t.co/Uzpb6p34HV
— ANI (@ANI) February 25, 2016
इस बहुप्रचारित शो के आयोजको ने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने कल रात हुए शो के दौरान लहुलुहान हो गये खली को आज सुबह हल्द्घानी से हैलीकाप्टर से एयरलिफट कर देहरादून के एक बड़े निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि खली को माथे पर सात टांके आये हैं और चिकित्सक उनके टेस्ट करवा रहे हैं जिनकी रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय किया जायेगा कि वह 28 फरवरी को देहरादून में प्रस्तावित अगले मुकाबले में हिस्सा ले पायेंगे या नहीं.
मुख्यमंत्री हरीश रावत की पहल पर चलाये जा रहे कार्यक्रम सीएमफारयूथॅ के तहत कल हल्द्घानी के अन्तराष्टीय स्टेडियम में शुरू हुए इस शो के दौरान खली के ब्रूडी स्टील को रिंग से बाहर फेंकने के बाद विदेशी पहलवानों माइक नॉक्स और अपोलो ने उन पर लोहे की कुर्सी से हमला कर दिया जिंसमें खली को गंभीर चोटें आयी. इस शो में कई देसी और विदेशी पहलवान हिस्सा ले रहे हैं.