जर्मनी ने कड़े मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम को हराया
स्टेलेनबाश (दक्षिण अफ्रीका) : भारतीय महिला हॉकी टीम को आज यहां कड़े मुकाबले में 2-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी जो दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जर्मनी के खिलाफ उसकी लगातार दूसरी हार है. भारतीय टीम पिछले मैच में जर्मनी के खिलाफ 0-3 की हार का बदला चुकता करने के इरादे से उतरी थी. भारत ने आक्रामक […]
स्टेलेनबाश (दक्षिण अफ्रीका) : भारतीय महिला हॉकी टीम को आज यहां कड़े मुकाबले में 2-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी जो दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जर्मनी के खिलाफ उसकी लगातार दूसरी हार है. भारतीय टीम पिछले मैच में जर्मनी के खिलाफ 0-3 की हार का बदला चुकता करने के इरादे से उतरी थी. भारत ने आक्रामक शुरुआत की और उसे जल्द की पेनल्टी कार्नर मिला जिसे सुनीता ने गोल में बदलकर पहले क्वार्टर में टीम को 1-0 से आगे किया.
दूसरे क्वार्टर में हालांकि जर्मनी ने लिसा मैरी शुट्ज के मैदानी गोल की बदौलत बराबरी हासिल कर ली. अनुराधा देवी थोकचाम ने दूसरे क्वार्टर के अंतिम लम्हों में मैदानी गोल दागकर भारत को एक बार फिर बढ़त दिलाई. जर्मनी की हना क्रूगर ने हालांकि इसके तुरंत बाद पेनल्टी कार्नर पर गोल दागकर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया.
तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने रक्षात्मक रवैया अपनाया जिससे किसी टीम को गोल करने में सफलता नहीं मिली. चौथे और अंतिम क्वार्टर में क्रूगर ने पेनल्टी कार्नर पर एक और गोल दागकर स्कोर 3-2 किया जो निर्णायक साबित हुआ. भारत अपना अगला मैच कल स्काटलैंड के खिलाफ खेलेगा.