प्रो कबड्डी: पटना पाइरेट्स बना चैंपियन, जूनियर बच्चन ने दी ”दिल से बधाई”

नयी दिल्ली : पटना पाइरेट्स ने निर्णायक क्षणों में गजब का धैर्य दिखाते हुए गत चैंपियन यू मुंबा की कड़ी चुनौती पर 31-28 से काबू पाते हुए स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के तीसरे संस्करण का खिताब अपने नाम किया है. पटना पाइरेट्स को इस खिताबी जीत से एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि प्राप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2016 12:44 PM

नयी दिल्ली : पटना पाइरेट्स ने निर्णायक क्षणों में गजब का धैर्य दिखाते हुए गत चैंपियन यू मुंबा की कड़ी चुनौती पर 31-28 से काबू पाते हुए स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के तीसरे संस्करण का खिताब अपने नाम किया है. पटना पाइरेट्स को इस खिताबी जीत से एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि प्राप्त हुई जबकि यू मुंबा को उपविजेता रहने पर 50 लाख रुपये मिले. पटना पाइरेट्स को जीत पर बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन ने बधाई दी. अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया कि पटना पाइरेट्स को दिल से बधाई. वह इस जीत की हकदार थी.

पटना पाइरेट्स ने अपना शानदार प्रदर्शन आखिर तक जारी रखा और शनिवार को यहां फाइनल में यू मुम्बा को हराकर स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी का खिताब जीतकर पहली बार इस लीग का खिताब अपने नाम किया. प्रो कबड्डी लीग के तीसरे सत्र में कई उतार चढाव देखने को मिले लेकिन पटना पाइरेट्स ने शुरू से अच्छा प्रदर्शन किया और आखिर में वह खिताब जीतने में भी सफल रही. उसे फाइनल में यू मुम्बा से कुछ टक्कर मिली लेकिन आखिर में उसने अपनी बादशाहत साबित करने में कोई कसर नहीं छोडी.

पटना पाइरेट्स के ही रोहित कुमार को फाइनल का सर्वश्रेष्ठ राइडर और यू मुम्बा के मोहित छिल्लर को सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर का पुरस्कार मिला। यू मुम्बा के रिशांक देवाडिगा सत्र के सबसे सफल राइडर रहे. उन्होंने 106 अंक बनाये. पुणेरी पल्टन एक और टीम रही जिसने इस सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया। उसने तीसरे स्थान के मैच में बंगाल वारियर्स को हराया. उसकी तरफ से राइडर दीपक कुमार हुड्डा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए नौ अंक बटोरे.

Next Article

Exit mobile version