भारत के लिए होगी कड़ी चुनौती
कुआलालुम्पुर: ओलंपिक कांस्य पदकधारी साइना नेहवाल की अनुपस्थिति में भारत को कल यहां शुरु होने वाली सुदीरमन कप मिश्रित टीम चैम्पियनशिप में कड़ी चुनौती का सामना करना होगा जिसमें उन्हें चीन और इंडोनेशिया जैसी टीमों के साथ रखा गया है. जहां तक महिला टीम का संबंध है तो भारतीय टीम को तब करारा झटका लगा […]
कुआलालुम्पुर: ओलंपिक कांस्य पदकधारी साइना नेहवाल की अनुपस्थिति में भारत को कल यहां शुरु होने वाली सुदीरमन कप मिश्रित टीम चैम्पियनशिप में कड़ी चुनौती का सामना करना होगा जिसमें उन्हें चीन और इंडोनेशिया जैसी टीमों के साथ रखा गया है.
जहां तक महिला टीम का संबंध है तो भारतीय टीम को तब करारा झटका लगा जब साइना और युगल विशेषज्ञ खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने इस टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया.साइना ने 19 से 26 मई तक कुआलालुम्पुर में होने वाली प्रतियोगिता से हटने का फैसला किया क्योंकि वह बायें पैर की छोटी अंगुली में हेयरलाइन फ्रेक्चर से पूरी तरह नहीं उबर सकी है.
दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी साइना को पिछले महीने सनराइज इंडिया ओपन सुपर सीरीज से पहले फ्रेक्चर हो गया था और टूर्नामेंट के दौरान उनकी चोट बढ़ गयी थी जिससे वह दूसरे राउंड के बाद ही टूर्नामेंट से बाहर हो गयी थी.
अब क्योंकि किसी अन्य खिलाड़ी को चुनने का समय नहीं बचा है तो मलेशियाई ग्रां प्री गोल्ड चैम्पियन और दुनिया की 13वें नंबर की खिलाड़ी पी वी सिंधू महिला एकल में अकेले जिम्मेदारी संभालेगी. राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा कि साइना की अनुपस्थिति बड़ा झटका होगी लेकिन 17 वर्षीय खिलाड़ी सिंधू के लिये यह अच्छा मौका होगा.