कारा के साथ जोड़ी को लेकर उत्सुक हूं: सानिया

मुंबई: वर्ष 2013 में अच्छे प्रदर्शन के बाद भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा कि वह नई शुरुआत करना चाहती है और अगले सत्र में जिंबाब्वे की कारा ब्लैक के साथ महिला युगल में अपने अजेय अभियान को आगे बढ़ाना चाहती हैं. सानिया ने आईटीपीए टेनिस युगल मास्टर्स प्रतियोगिता के इतर संवाददाताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2013 9:17 PM

मुंबई: वर्ष 2013 में अच्छे प्रदर्शन के बाद भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा कि वह नई शुरुआत करना चाहती है और अगले सत्र में जिंबाब्वे की कारा ब्लैक के साथ महिला युगल में अपने अजेय अभियान को आगे बढ़ाना चाहती हैं.

सानिया ने आईटीपीए टेनिस युगल मास्टर्स प्रतियोगिता के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह साल काफी अच्छा रहा और प्रत्येक वर्ष आप अपने पिछले प्रदर्शन से बेहतर करने की कोशिश करते हो। प्रत्येक साल मुख्य रुप से यही योजना होती है लेकिन नये सत्र में आपको इसे पीछे छोड़कर नई शुरुआत करनी होती है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने और कारा ने अब तक कोई मैच नहीं गंवाया है.

हम दोनों जिन तीन टूर्नामेंट में खेले उसमें जीत दर्ज की। हम हमारी नई साझेदारी को लेकर उत्सुक हैं. वह हैदराबाद में मेरे साथ अभ्यास कर रही थी। हम इसे लेकर रोमांचित हैं. हम सही चीजें कर रहे हैं.’’मिश्रित युगल में सानिया आस्ट्रेलियाई ओपन में रोमानिया के होरिया टेकाउ के साथ जोड़ी बनाएंगी और इस हैदराबादी खिलाड़ी ने कहा कि वह इस ग्रैंडस्लैम से पहले सिडनी टेनिस टूर्नामेंट में खेलने के लिए दो जनवरी की रात को आस्ट्रेलिया जा रही हैं.

यह पूछने पर कि वह अगले साल एशियाई खेलों में किसने साथी जोड़ी बनाएंगी, सानिया ने कहा, ‘‘इसमें अभी काफी समय है. टेनिस खिलाड़ी के रुप में हम साल में 25 हफ्ते खेलते हैं. किसी भी चीज के बारे में सोचने से पहल हमें चार ग्रैंडस्लैम के बारे में सोचना पड़ता है.’’

Next Article

Exit mobile version