डोप टेस्ट में नाकाम रही शारापोवा, हो सकती हैं निलंबित
लास एंजीलिस : पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन मारिया शारापोवा ने खुलासा किया कि वह आस्ट्रेलियाई ओपन में एक डोप टेस्ट में नाकाम रही लेकिन अभी उसे पता नहीं कि इस ‘भारी चूक’ की उसे क्या सजा मिलेगी. रूस की पूर्व नंबर एक खिलाडी ने कल कहा कि विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी की प्रतिबंधित दवाओं […]
लास एंजीलिस : पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन मारिया शारापोवा ने खुलासा किया कि वह आस्ट्रेलियाई ओपन में एक डोप टेस्ट में नाकाम रही लेकिन अभी उसे पता नहीं कि इस ‘भारी चूक’ की उसे क्या सजा मिलेगी. रूस की पूर्व नंबर एक खिलाडी ने कल कहा कि विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी की प्रतिबंधित दवाओं की सूची में इस साल हुए बदलाव के कारण उससे यह गलती हुई. उसे अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ अस्थायी तौर पर निलंबन की सजा सुना सकता है. इस बीच अमेरिकी खेल सामान निर्माता कंपनी नाइके ने कहा कि फिलहाल वह इस टेनिस स्टार के साथ अपने संबंधों पर विराम लगायेगा.
नाइके ने एक बयान में कहा , ‘हम मारिया शारापोवा के बारे में मिली खबर से हैरान और दुखी हैं. हमने जांच पूरी होने तक उसके साथ संबंध निलंबित करने का फैसला किया है.’ शारापोवा को मेल्डोनियम के सेवन का दोषी पाया गया. उसका कहना है कि वह 2006 से यह दवा ले रही है लेकिन उसे प्रतिबंधित दवाओं की सूची में इसी साल शामिल किया गया. उसने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा , ‘मैं डोप टेस्ट में नाकाम रही और इसकी पूरी जिम्मेदारी लेती हूं. मैने भारी गलती की और अपने प्रशंसकों को निराश किया. मैने अपने खेल को शर्मसार किया जिससे मुझे बेपनाह मुहब्बत है.’
उसने कहा , ‘मुझे पता है कि इसके मुझे परिणाम भुगतने होंगे लेकिन मैं इस तरह से अपना कैरियर खत्म नहीं करना चाहती. उम्मीद है कि मुझे दोबारा टेनिस खेलने का मौका मिलेगा.’ आईटीएफ ने एक बयान में पुष्टि की कि शारापोवा 26 जनवरी को डोप टेस्ट में पाजीटिव पाई गई और उसे दो मार्च को जब इसकी सूचना दी गई तो उसने इसे स्वीकार कर लिया. आईटीएफ ने कहा , ‘शारापोवा 12 मार्च से अस्थायी तौर पर निलंबित रहेगी जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती.’
शारापोवा ने कहा कि वह आईटीएफ को पूरा सहयोग कर रही है लेकिन अभी उसे सजा के बारे में पता नहीं है. उसके वकील जान हागर्टी ने कहा कि टेस्ट पाजीटिव रहने पर चार साल का प्रतिबंध लग सकता है लेकिन हालात को देखते हुए सजा कम भी हो सकती है. रूसी टेनिस महासंघ के प्रमुख शामिल टारपिशचेव ने तास समाचार एजेंसी से कहा कि उनका मानना है कि शारापोवा अभी भी अगस्त में रियो ओलंपिक खेल सकती है.
शारापोवा ने 2004 में विम्बलडन खिताब जीतकर अंतरराष्ट्रीय टेनिस में पदार्पण किया था. उसने 2006 में अमेरिकी ओपन , 2008 में आस्ट्रेलियाई ओपन और 2012 तथा 2014 में फ्रेंच ओपन जीता. उसने 35 डब्ल्यूटीए एकल खिताब जीते और कैरियर में तीन करोड 60 लाख डालर कमाई की. फिलहाल वह विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर है. डब्ल्यूटीए के मुख्य कार्यकारी स्टीव साइमन ने एक बयान में कहा , ‘मैं मारिया के बारे में खबर सुनकर दुखी हूं. लेकिन जैसा कि मारिया ने कहा कि यह हर खिलाडी की जिम्मेदारी है कि उसे यह पता हो कि उसके शरीर में जो जा रहा है, वह प्रतिबंधित तो नहीं है.’