सांदेस, नार्वे: खिताब अपने नाम करने के लिए जीत की तलाश में जुटे विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद आज यहां अंतिम दौर में चीन के वैंग हाओ के हाथों शिकस्त के साथ नार्वे सुपर शतरंज टूर्नामेंट में निराशाजनक चौथे स्थान पर रहे.
आनंद को खिताब जीतने के लिए हाओ के खिलाफ अंतिम दौर में जीत की जरुरत थी लेकिन विरोधी खिलाड़ी 38 चाल में मुकाबला अपने नाम करने में सफल रहा. आनंद अंतिम दौर से पहले आठवें दौर में स्थानीय खिलाड़ी जान लुडविग हमर को हराकर संयुक्त दूसरे स्थान पर चल रहे थे.
शीर्ष पर चल रहे सज्रेई कर्जाकिन और दुनिया के नंबर एक मैगनस कार्लसन की आठवें दौर में हार ने भी आनंद को खिताब जीतने का अच्छा मौका दिया था लेकिन इस दिग्गज भारतीय ने निराश किया.
हाओ ने अंतिम दौर में आनंद का दिल तोड़ दिया जिससे इस भारतीय खिलाड़ी को पीटर स्विडलर और लेवोन अरोनियन के साथ संयुक्त चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा. इन सभी खिलाड़ियों के पांच-पांच अंक रहे.