”सांप का खून” पीने वाले होर्वाथ को विजेंदर ने ”देसी घी” खाकर दी पटखनी

लिवरपूल : भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने अपने चौथे पेशेवर मुकाबले में हंगरी के अलेक्जेंडर होर्वाथ को तीन राउंड में ही धूल चटाकर भारत का नाम रौशन किया है. यह ओलिंपिक पदक विजेता विजेंदर की लगातार चौथी जीत है. मीडिया में खबर थी कि इस मुकाबले के लिए होर्वाथ ने जहां सांपों का खून पीकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2016 8:54 AM

लिवरपूल : भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने अपने चौथे पेशेवर मुकाबले में हंगरी के अलेक्जेंडर होर्वाथ को तीन राउंड में ही धूल चटाकर भारत का नाम रौशन किया है. यह ओलिंपिक पदक विजेता विजेंदर की लगातार चौथी जीत है. मीडिया में खबर थी कि इस मुकाबले के लिए होर्वाथ ने जहां सांपों का खून पीकर तैयारी की थी, वहीं विजेंदर ने देसी घी और दूध पीकर अपनी तैयारियों को अंजाम तक पहुंचाया था. मैच में 30 साल के विजेंदर ने अपने से 10 साल छोटे प्रतिद्वंद्वी को पटखनी दी.

भारतीय मुक्केबाजी स्टार विजेंदर सिंह का विजयी अभियान जारी रखते हुए यहां हंगरी के अलेक्जेंडर होर्वाथ को तीन राउंड तक चले मुकाबले में हरा दिया. प्रोफेशनल मुक्केबाजी के नॉकआउट चरण में यह उनकी लगातार चौथी जीत है. विजेंदर को उनके प्रतिद्वंद्वी ने अच्छी चुनौती दी लेकिन तीसरे राउंड में भारतीय स्टार ने उन्हें हराने में कामयाबी हासिल की.

मैच के बाद विजेंदर ने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता कि मुझे क्या हुआ, मुझे लगता है कि वह बहाना बनाकर बाहर निकलना चाहता था. इस साल में यह मेरे लिए अच्छी शुरुआत है. मैं एक और नॉकआउट मैच जीतकर खुश हूं. मेरे ख्याल से भारत में इस वर्ष (11 जून को) होने वाले डब्ल्यूबीओ एशिया के खिताबी मुकाबले से पहले मेरे लिए यह शानदार शुरुआत है.’ विजेंदर का अगला मुकाबला दो अप्रैल को होगा. मैच किस स्थान पर होगा इसका निर्णय अभी होना बाकि है.

Next Article

Exit mobile version