लंदन: स्काटलैंड का एक 13 वर्षीय फुटबॉलर मैच के दौरान बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गई. जेमी स्कीनर कल फर्नीसाइड टाउन में शाटन एस्ट्रो पिच में टाइनकासल एफसी की अंडर 14 टीम की ओर से खेल रहे थे जब वह बेहोश हो गए. डाक्टरों ने जेमी को बचाने की कोशिश की लेकिन उनके प्रयास नाकाम रहे.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है.