संसद में फिर गूंजा ध्यानचंद को भारतरत्न नहीं देने का मुद्दा

नयी दिल्ली : राज्यसभा में आज मशहूर हाकी खिलाड़ी एवं बीजद सदस्य दिलीप तिर्की ने हाकी के जादूगर ध्यानचंद को भारत रत्न नहीं दिये जाने का मुद्दा उठाते हुए दावा किया कि पुरस्कार दिये जाने के मामले में भेदभाव किया जाता है जबकि सरकार ने इससे इंकार करते हुए कहा कि वह किसी भी खेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 5:38 PM

नयी दिल्ली : राज्यसभा में आज मशहूर हाकी खिलाड़ी एवं बीजद सदस्य दिलीप तिर्की ने हाकी के जादूगर ध्यानचंद को भारत रत्न नहीं दिये जाने का मुद्दा उठाते हुए दावा किया कि पुरस्कार दिये जाने के मामले में भेदभाव किया जाता है जबकि सरकार ने इससे इंकार करते हुए कहा कि वह किसी भी खेल या खिलाड़ी के साथ भेदभाव नहीं करती और चाहती है कि रियो ओलंपिक में हमारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करें.

गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने राज्यसभा में खेल एवं युवा मंत्री की ओर से पूरक सवालों का जवाब देते हुए कहा कि देश में खेलों का पहला भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को देने का फैसला पिछली सरकार ने किया था. उन्होंने कहाकि ध्यानचंद को लेकर टिर्की की बात का सरकार सम्मान करती है. इससे पहले टिर्की ने पूरक सवाल पूछते हुए कहा कि कबड्डी विशेषकर महिला कब्बडी टीम ने कई बार विश्व खिताब जीता है. किन्तु इसके खिलाडियों को कभी राजीव गांधी खेल रत्न नहीं दिया गया.
साथ ही उन्होंने कहा कि ध्यानचंद को आज तक भारत रत्न नहीं दिया गया है. इस पर रिजिजू ने कहा कि टिर्की भारतीय हाकी टीम के कप्तान रह चुके हैं और उन्होंने देश का बहुत नाम किया है. उन्होंने कहा कि कबड्डी एक स्वदेशी खेल है और सरकार स्वदेशी खेलों को बहुत प्रोत्साहन देती है. उन्होंने कहा कि सरकार खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार देती है. कबड्डी खिलाडियों को भी अर्जुन पुरस्कार दिये गये हैं.
रिजिजू ने रियो ओलंपिक खेलों के बारे में पूछे गये पूरक सवालों के जवाब में कहा कि ओलंपिक के लिए सरकार टीमों और खिलाडियों का चयन नहीं करती है. यह काम संबंधित खेल महासंघ करती हैं जो स्वायत्तशासी संस्थाएं होती हैं. उन्होंने कहा कि सरकार खेलों के विकास के लिए राष्ट्रीय खेल विकास कोष के तहत इन महासंघों को धन देती है.
उन्होंने कहा कि सरकार इस धन के खिलाडियों पर किये गये व्यय के बारे में संबंधित फेडरेशनों से रिपोर्ट मंगवाती है. उन्होंने कहा कि सरकार भी चाहती है कि रियो ओलंपिक में भारतीय खिलाडियों का अच्छा प्रदर्शन हो. उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार फेडरेशन के माध्यम से खिलाडियों को सहयोग दे रही है. रिजिजू ने कहा कि 2016 में होने वाले रियो ओलंपिक के लिए कई भारतीय खिलाडियों का चयन किया जा चुका है तथा कुछ का चयन किया जाना बाकी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए भारतीय खिलाड़ी तैयारियों में जुटे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version