इंडियन वेल्स (अमेरिका) : स्पेनिश स्टार राफेल नडाल और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच इंडियन वेल्स में एक दूसरे के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले की ओर बढ़ रहे हैं जबकि स्विट्जरलैंड के स्टैन वारविंका को शिकस्त का मुंह देखना पडा. दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी नडाल जर्मन के एलेक्सजैंडर ज्वेरेव की चुनौती से पार पाने में सफल रहे, उन्होंने इस युवा को 6.7 , 6.0 , 7.5 से पराजित कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया.
नडाल का सामना अब जापान के केई निशिकोरी से होगा जिन्होंने अमेरिका के जान इस्नर को 1.6 , 7.6 , 7.6 से मात दी. दो बार के गत चैम्पियन जोकोविच ने फेलिसियानो लोपेज को 6.3 , 6.3 से शिकस्त दी. लेकिन फ्रेंच ओपन चैम्पियन स्टैन वारविंका को इस एटीपी-डब्ल्यूटीए टूर टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा. वह सातवें राउंड में 15वें वरीय डेविड गोफिन से 3.6 , 7.5 , 6.7 से हार गये. गोफिन का सामना अब मारिन सिलिच से होगा.