10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाकेस बे कप के लिये रितुरानी की जगह दीपिका भारतीय हॉकी टीम की कप्तान

नयी दिल्ली : सीनियर डिफेंडर दीपिका नियमित कप्तान रितु रानी की जगह न्यूजीलैंड में अगले महीने होने वाले हाकेस बे कप में 18 सदस्यीय महिला हाकी टीम की कप्तान होंगी. सुशीला चानू पी को दो से 10 अप्रैल तक होने वाले टूर्नामेंट के लिये उपकप्तान चुना गया है. यह टूर्नामेंट रियो ओलंपिक की तैयारी के […]

नयी दिल्ली : सीनियर डिफेंडर दीपिका नियमित कप्तान रितु रानी की जगह न्यूजीलैंड में अगले महीने होने वाले हाकेस बे कप में 18 सदस्यीय महिला हाकी टीम की कप्तान होंगी. सुशीला चानू पी को दो से 10 अप्रैल तक होने वाले टूर्नामेंट के लिये उपकप्तान चुना गया है.

यह टूर्नामेंट रियो ओलंपिक की तैयारी के लिये अहम माना जा रहा है. कप्तान दीपिका ने कहा ,‘‘ ओलंपिक वर्ष में यह हमारे लिये अहम टूर्नामेंट है. न्यूजीलैंड में अच्छे प्रदर्शन से हमारा मनोबल बढ़ेगा. टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाडी हैं.” भारत को पूल बी में न्यूजीलैंड, चीन और आयरलैंड के साथ रखा गया है. न्यूजीलैंड और चीन भी ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं. पूल ए में ऑस्ट्रेलिया, कोरिया, जापान और कनाडा हैं.

टीम :

गोलकीपर : सविता , रजनी ई

डिफेंडर : दीप ग्रेस इक्का, दीपिका, सुनीता लाकडा, सुशीला चानू पी, एच लालरुआतफेली, नमिता टोप्पो, निक्की प्रधान मिडफील्डर : लिलिमा मिंज, नवजोत कौर, मोनिका, प्रीति दुबे फारवर्ड : रानी, पूनम रानी, वंदना कटारिया, अनुराधा देवी थोकचोम, सोनिका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें