साइना-प्रणय ने स्विस ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई

बासेल : भारत के बैडमिंटन खिलाडियों साइना नेहवाल और एचएस प्रणय ने क्रमश: महिला और पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जीत दर्ज की. इसी के साथ दोनों ने यहां 120000 डालर इनामी स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. दो बार की चैम्पियन साइना ने सातवीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2016 11:37 AM

बासेल : भारत के बैडमिंटन खिलाडियों साइना नेहवाल और एचएस प्रणय ने क्रमश: महिला और पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जीत दर्ज की. इसी के साथ दोनों ने यहां 120000 डालर इनामी स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

दो बार की चैम्पियन साइना ने सातवीं वरीय जापान के सयाका सातो को 52 मिनट में 13-21 21-15 21-14 से हराकर स्विस ओपन में एक और खिताब की और मजबूत कदम बढाए. सयाका के खिलाफ छह मैचों में साइना की यह पांचवीं जीत है जबकि एक बार उन्हें हार का सामना करना पडा है.

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना अगले दौर में चिर प्रतिद्वंद्वी तीसरी वरीय चीन की वैंग यिहान से भिड़ेगी. दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाडी के खिलाफ शीर्ष वरीय साइना ने 13 में से नौ मुकाबले गंवाए हैं लेकिन वर्ष 2015 में इस खिलाडी के खिलाफ उन्होंने तीन जीत दर्ज की थी.

पुरुष एकल में 13वें वरीय प्रणय ने लगभग एक घंटे में थाईलैंड के 16वें वरीय तेनोंगसाक सेनसोमबूनसक को 21-18 22-24 21-9 से हराया. दुनिया का 27वें नंबर का भारतीय खिलाडी अगले दौर में चीनी ताइपे के जू वेई वांग से भिडेगा.

Next Article

Exit mobile version