दीपिका ने एक और रिकार्ड बनाया
जमशेदपुर : शीर्ष रैंकिंग की महिला रिकर्व तीरंदाज झारखंड की दीपिका कुमारी ने 34वीं सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में आज महिलाओं के 50 मीटर राउंड में 346 अंक बनाकर एक और राष्ट्रीय रिकार्ड कायम किया. विश्व कप की रजत पदक विजेता दीपिका ने ओलंपियन एल बोम्बाल्या देवी के 333 अंक के पिछले रिकार्ड को तोड़ा […]
जमशेदपुर : शीर्ष रैंकिंग की महिला रिकर्व तीरंदाज झारखंड की दीपिका कुमारी ने 34वीं सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में आज महिलाओं के 50 मीटर राउंड में 346 अंक बनाकर एक और राष्ट्रीय रिकार्ड कायम किया.
विश्व कप की रजत पदक विजेता दीपिका ने ओलंपियन एल बोम्बाल्या देवी के 333 अंक के पिछले रिकार्ड को तोड़ा जो उन्होंने जनवरी 2012 में बनाया था. गुजरात की वी प्रणीता 332 अंक के साथ दूसरे जबकि झारखंड की रीना कुमारी 322 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही.
दीपिका अच्छी लय में दिख रही थी और वह ओवरआल चैंपियनशिप रिकार्ड बनाने की स्थिति में थी लेकिन फिटा राउंड में अपनी एक गलती के कारण वह 30 मीटर की दूरी की स्पर्धा में पदक हासिल नहीं कर पायी. छह तीर चलाने के बाद दीपिका ने स्कोरर के अंक रिकार्ड करने से पहले लक्ष्य से तीर निकाल दिये जो फिटा नियमों का उल्लंघन है. इससे दीपिका ने पहले छह तीरों से बनाये गये सभी अंक गंवा दिये. प्रतियोगिता के निदेशक एच एल जिंदल ने कहा कि फिटा के नियमों के अनुसार कोई भी तीरंदाज स्कोर रिकार्ड होने से पहले तीर नहीं निकाल सकता है. दीपिका ने बाद में कहा कि वह नियमों से अवगत थी लेकिन उन्होंने गलती से तीर निकाल दिये थे. इससे पहले दीपिका ने कल 70 मीटर और 60 मीटर की स्पर्धा में दो राष्ट्रीय रिकार्ड बनाये थे.
इस बीच झारखंड पांच स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक लेकर चैंपियनशिप में शीर्ष पर चल रहा है. सेना खेल संवर्धन बोर्ड (एसएससीबी) दो स्वर्ण और दो रजत के साथ दूसरे स्थान पर है. दिल्ली ने एक स्वर्ण और एक रजत जीता है और वह तीसरे स्थान पर है. गुजरात एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य लेकर चौथे स्थान पर है.