बिंद्रा को स्वर्ण, विजय को रजत

नयी दिल्ली: ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता स्टार निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने 57वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में आज यहां आखिरी दिन दस मीटर एयर रायफल में 208. 9 अंक बनाकर स्वर्ण पदक जीता लेकिन विजय कुमार को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा. बीजिंग ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले बिंद्रा ने सेना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2013 11:24 PM

नयी दिल्ली: ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता स्टार निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने 57वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में आज यहां आखिरी दिन दस मीटर एयर रायफल में 208. 9 अंक बनाकर स्वर्ण पदक जीता लेकिन विजय कुमार को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा.

बीजिंग ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले बिंद्रा ने सेना के अशोक चवांके को हराया जिन्होंने 204 . 3 अंक बनाये. ओलंपियन संजीव राजपूत ने 182 . 8 अंक बनाकर कांस्य पदक हासिल किया. बिंद्रा क्वालीफिकेशन में तीसरे स्थान पर रहे लेकिन उन्होंने फाइनल्स में वापसी करके खिताब जीता. गगन नारंग दस मीटर एयर रायफल के फाइनल्स में जगह नहीं बना सके.

सेंटर फायर पिस्टल स्पर्धा में सेना के पेम्बा तमांग ने 583 अंक बनाकर स्वर्ण पदक जीता जबकि लंदन ओलंपिक के रजत पदक विजेता विजय कुमार को 579 अंक के साथ रजत पदक मिला. हरप्रीत सिंह और ओंकार सिंह का स्कोर बराबर था. टाई शाट में हरप्रीत ने ओंकार को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया. वायुसेना के रवि कुमार ने एयर राइफल में नौ सेना के संजीव राजपूत को हराकर चैंपियन आफ द चैंपियन्स का खिताब हासिल किया.

Next Article

Exit mobile version