भारत को गौरवान्वित करना जारी रखने की उम्मीद करती हूं : साइना
नयी दिल्ली : शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने आज राष्ट्रपति से पद्म पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा कि वह उम्मीद करती हैं कि अपने खेल से भारत को गौरवान्वित करना जारी रखेंगी. हैदराबाद की इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि राष्ट्रपति भवन में हुए सम्मान समारोह में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों […]
नयी दिल्ली : शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने आज राष्ट्रपति से पद्म पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा कि वह उम्मीद करती हैं कि अपने खेल से भारत को गौरवान्वित करना जारी रखेंगी.
हैदराबाद की इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि राष्ट्रपति भवन में हुए सम्मान समारोह में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार – पद्म भूषण – को प्राप्त कर वह बहुत खुश हैं. साइना ने कहा, ‘‘यह शानदार, गौरव का क्षण है. मैं बहुत खुश है. मेरे मम्मी-पापा बहुत खुश हैं. ” उन्होंने कहा कि वह देश को अपने प्रदर्शन से गौरवान्वित करना जारी रखेंगी.