20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओलंपिक से पहले काफी मैच अभ्यास की जरूरत : साइना

नयी दिल्ली : पिछले छह महीने में चोटों से जूझती रही भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने कहा है कि उसने कैरियर का सबसे चुनौतीपूर्ण समय देखा है और उसे अगस्त में होने वाले ओलंपिक खेलों से पहले ज्यादा से ज्यादा मैच अभ्यास की जरूरत है. साइना ने कहा ,‘‘ शारीरिक तौर पर मुझे अच्छी […]

नयी दिल्ली : पिछले छह महीने में चोटों से जूझती रही भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने कहा है कि उसने कैरियर का सबसे चुनौतीपूर्ण समय देखा है और उसे अगस्त में होने वाले ओलंपिक खेलों से पहले ज्यादा से ज्यादा मैच अभ्यास की जरूरत है.

साइना ने कहा ,‘‘ शारीरिक तौर पर मुझे अच्छी तैयारी और अधिक मैच अभ्यास की जरूरत है लेकिन मानसिक तैयारी भी उतनी ही अहम है.

अभी उसके लिए काफी समय है. मई के बाद भी ओलंपिक डेढ़ महीने बाद है लिहाजा चिंता की कोई जरूरत नहीं है.” साइना अगस्त में विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने के बाद चोटिल हो गयी थी लेकिन उसने चाइना सुपर सीरिज प्रीमियर खेला जिससे उसकी चोट गंभीर हो गयी. उसने हांगकांग ओपन नहीं खेला लेकिन दिसंबर में बीडब्ल्यूएफ विश्व सुपर सीरिज फाइनल खेला.

उसने प्रीमियर बैडमिंटन लीग में भी दो मैच खेला लेकिन सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड, दक्षिण एशियाई खेल और एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप से बाहर रही. साइना ने कहा ,‘‘ यह काफी कठिन चोट थी. इसे ठीक होने में काफी समय लगता है. मैं स्ट्रेस फ्रेक्चर से बाल बाल बची हूं. विश्व चैम्पियनशिप के बाद मैं बिना किसी अभ्यास के टूर्नामेंट खेल रही थी. मैं अभ्यास नहीं कर पा रही थी. मुझे चीन और दुबई में खेलना था. मेरे पेट में भी तकलीफ थी यानी दो चोटें मुझे एक साथ परेशान कर रही थी.” साइना ने कहा कि चाइना सुपर सीरिज प्रीमियर के बाद तो वह चल भी नहीं पा रही थी.

उसने कहा ,‘‘ जनवरी से मेरा फोकस अपनी मांसपेशियों को मजबूत बनाने पर था. मैंने लय खो दी थी लेकिन दो टूर्नामेंटों के बाद मैं बेहतर महसूस कर रही हूं. रोज सुबह मुझे दाहिना पैर जमीन पर रखने में डर लगता था लेकिन मुझे खुशी है कि अब दर्द नहीं है.” उसने कहा ,‘‘ लेकिन मुझे फिटनेस पर काम करते रहना होगा क्योंकि मैंने छोड़ दिया तो दर्द फिर लौट आयेगा.” कोच विमल कुमार ने कहा ,‘‘ साइना को फरवरी में पांच से छह बार इलेक्ट्रिक शॉक थेरेपी से भी गुजरना पड़ा है. हर सप्ताह वह दस मिनट के लिए थेरेपी कराती थी जिससे उसको मदद मिली. नया ट्रेनिंग कोच आने से उसे दमखम हासिल करने में मदद मिली है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें