Loading election data...

अजलान शाह, चैम्पियन्स ट्रॉफी से ओलंपिक की तैयारी में मदद मिलेगी : सरदार

बेंगलुरु : भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह ने आज कहा कि सुल्तान अजलान शाह कप और चैम्पियंस ट्राफी जैसे आगामी टूर्नामेंट रियो ओलंपिक की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण प्रतियोगिताएं होंगी. सरकार ने कहा कि फिलहाल उनका लक्ष्य छह से 16 अप्रैल तक मलेशिया के इपोह में होने वाले सुल्तान अजलन शाह कप का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2016 5:22 PM

बेंगलुरु : भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह ने आज कहा कि सुल्तान अजलान शाह कप और चैम्पियंस ट्राफी जैसे आगामी टूर्नामेंट रियो ओलंपिक की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण प्रतियोगिताएं होंगी.

सरकार ने कहा कि फिलहाल उनका लक्ष्य छह से 16 अप्रैल तक मलेशिया के इपोह में होने वाले सुल्तान अजलन शाह कप का स्वर्ण पदक जीतना है जबकि टीम 10 से 17 जून तक लंदन में होने वाली चैम्पियन्स ट्रॉफी में भी पदक जीतना चाहती है.

सरदार ने यहां साइ केंद्र में चल रहे ट्रेनिंग कम अनुकूलन शिविर के दौरान कहा, ‘‘अगले कुछ महीनों में हमारा कार्यक्रम काफी व्यस्त है. इसलिए हमें खिलाडियों के मजबूत कोर ग्रुप की जरुरत है जिन्हें केंद्र बनाकर टीम खेलेगी. तैयारियों में फिलहाल हमारा ध्यान सुल्तान अजलन शाह कप पर है लेकिन हमारी नजरें चैम्पियन्स ट्रॉफी पर भी हैं जो जून में खेली जाएगी.”

भारतीय टीम के लिए सुल्तान अजलन शाह कप काफी सफल टूर्नामेंट रहा है और टीम यहां पांच बार 1985, 1991, 1995, 2009 और 2010 में खिताब जीत चुकी है. पिछले साल टीम तीसरे स्थान पर रही थी और सरदार को इस बार बेहतर प्रदर्शन का भरोसा है. सरदार ने कहा, ‘‘सुल्तान अजलन शाह कप मे हमारा रिकार्ड अच्छा रहा है. हमारा लक्ष्य पिछले साल कांस्य पदक जीतने से बेहतर करना है.

हमने न्यूजीलैंड और मलेशिया के खिलाफ कुछ करीबी मैच गंवाए. लेकिन इस साल हमारा लक्ष्य दोबारा स्वर्ण पदक जीतना है.” इस साल भारत के अलावा गत चैम्पियन न्यूजीलैंड, 2012 ओलंपिक खेलों का कांस्य पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, जापान, कनाडा और मेजबान मलेशिया हिस्सा लेंगे.

Next Article

Exit mobile version