19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैने अच्छा खेला पर और बेहतर खेल सकती थी : साइना

नयी दिल्ली : साइना नेहवाल ने इंडिया ओपन सेमीफाइनल में ओलंपिक चैम्पियन लि शूरुइ के खिलाफ अपने प्रदर्शन पर संतोष जताया लेकिन निर्णायक गेम में आखिरी दो अंक गंवाने का उसे अफसोस है. साइना ने मैच के बाद कहा ,‘‘ मेरे ख्याल से इस मैच में अंतर कुछ ही अंकों का था. मैने निर्णायक गेम […]

नयी दिल्ली : साइना नेहवाल ने इंडिया ओपन सेमीफाइनल में ओलंपिक चैम्पियन लि शूरुइ के खिलाफ अपने प्रदर्शन पर संतोष जताया लेकिन निर्णायक गेम में आखिरी दो अंक गंवाने का उसे अफसोस है.

साइना ने मैच के बाद कहा ,‘‘ मेरे ख्याल से इस मैच में अंतर कुछ ही अंकों का था. मैने निर्णायक गेम में दो अंक गंवाये जिससे सारा अंतर पैदा हुआ. वह लाइन के काफी नजदीक से खेल रही है और यही वजह है कि मैच जीत रही है. मैने बेवकूफाना गलतियां की और एक लाइन काल छोडा. मेरे खेल में कोई खराबी नहीं थी.’ उसने कहा ,‘‘ मैं अपने खेल से संतुष्ट हूं. मैने अच्छा खेला. मैने ह्यून सुंग जि और निशाओन जिंडापोल को हराया. लि के खिलाफ पिछली बार मैने चाइना सुपर सीरिज में खेला था और वह एकतरफा जीती थी. इस बार मैं पहला गेम जीत सकती थी.’
उसने कहा ,‘‘मैं बेहतर आकलन कर रही हूं लेकिन चोट के कारण मैच अभ्यास कम है. इन खिलाडियों के खिलाफ अधिक खेलना जरुरी है. चोट से उबरने के बाद खेलते समय सब कुछ नया लगता है. मैने दो टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन यहां प्रदर्शन बेहतर था.’ उसने कहा ,‘‘ मैं पहला गेम 20 . 19 से जीत सकती थी. ऐसे मैचों से आत्मविश्वास बढता है लेकिन हारकर खीज भी होती है. मैने अच्छा खेलना लेकिन मुझे पता है कि मैं बेहतर खेल सकती थी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें