पूर्व कबड्डी खिलाड़ियों ने जांच की मांग की
नयी दिल्ली: पूर्व भारतीय कबड्डी खिलाड़ियों ने खेल मंत्री जितेंद्र सिंह से अपील की कि वह एमेच्योर भारतीय कबड्डी महासंघ (एकेएफआई) पर इसके अध्यक्ष जनार्दन सिंह गहौलत के कथित ‘कब्जे’ के आरोपों की तुरंत जांच करे. अर्जुन पुरस्कार विजेता अशान कुमार ने आरोप लगाया कि गहलौत गैरकानूनी तरीके से जयपुर में आज वार्षिक आम बैठक […]
नयी दिल्ली: पूर्व भारतीय कबड्डी खिलाड़ियों ने खेल मंत्री जितेंद्र सिंह से अपील की कि वह एमेच्योर भारतीय कबड्डी महासंघ (एकेएफआई) पर इसके अध्यक्ष जनार्दन सिंह गहौलत के कथित ‘कब्जे’ के आरोपों की तुरंत जांच करे.
अर्जुन पुरस्कार विजेता अशान कुमार ने आरोप लगाया कि गहलौत गैरकानूनी तरीके से जयपुर में आज वार्षिक आम बैठक और पदाधिकारियों के चुनाव के दौरान अपनी पत्नी मृदुल भदौरिया का महासंघ के प्रमुख पद पर चुनाव कराने में सफल रहे.
कुमार ने बयान में कहा, ‘‘गैरकानूनी वार्षिक आम बैठक और एकेएफआई के पदाधिकारियों का 2013 -2017 कार्यकाल के लिए चुनाव आज जयपुर में गैरकानूनी तरीके से हुआ. महासंघ के प्रमुख जनार्दन सिंह गहलौत पिछले 21 साल से महासंघ के अध्यक्ष हैं.’’ आज होने वाले चुनाव के खिलाफ कुमार ने दिल्ली उच्च न्यायालय की शरण ली थी. अदालत ने 17 मई को महासंघ को निर्देश दिया था कि चुनाव के नतीजों की वैधता उसके फैसले पर निर्भर करेगी.