नयी दिल्ली: पीवी सिंधू ने महिला एकल में भारत की उम्मीदों को जीवंत रखते हुए आज यहां जापान की युई हाशिमोटो को सीधे गेम में हराकर इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
पिछले हफ्ते ताइपे में बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप के दौरान दुनिया की पूर्व नंबर एक चीन की शिझियान वैंग को हराने वाली सत्रह वर्षीय सिंधू ने अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए हाशिमोटो को 47 मिनट में 21 . 16, 21 . 16 से हराया.
कल भारत की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल को हराने वाली हाशिमोटो आज सिंधू को कोई चुनौती नहीं दे पाई. सिंधू ने जोरदार शुरुआत की और पहले गेम में ही 11 . 4 की बढ़त बना ली. उन्होंने इसे 19 . 9 तक पहुंचाया लेकिन इसके बाद हाशिमोटो ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया. जापान की खिलाड़ी ने सिंधू की गलतियों का पूरा फायदा उठाते हुए लगातार नौ अंक जीते और भारतीय खिलाड़ी की बढ़त को 16 . 19 तक सीमित कर दिया. सिंधू ने हालांकि अगले दो अंक जीतकर पहला गेम 21 . 16 से अपने नाम कर लिया.
दूसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. दोनों खिलाड़ी एक समय 14.14 से बराबर थी जिसके बाद सिंधू ने लगातार तीन अंक जीतकर 17.14 की बढ़त बनाई और फिर उन्हें गेम और मैच अपने नाम करने में कोई दिक्कत नहीं हुई. सिंधू ने मैच के बाद कहा, ‘‘मेरी विरोधी ने गलतियां की और इससे अंतर पैदा हुआ.’’ सिंधू अगले दौर में दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन से भिड़ेंगी जिन्होंने तीसरे दौर में भारत की अरुणधति पंटावने को 52 मिनट में 14 . 21, 21 . 7, 21 . 16 से हराया.