17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थम सी गयी है रफ्तार के बादशाह शूमाकर की जिंदगी

ग्रेनोबल (फ्रांस) :रफ्तार के बादशाह माइकल शूमाकर की जिंदगी थम सी गयी है. स्कीइंग के दौरान घायल हुए शूमाकर अभी भी कोमा में हैं, उनकी स्थिति बहुत गंभीर है. उनका परिवार सदमे में है, लेकिन वे उनके साथ हैं. उनकी पत्नी कोरिना, बेटी गीना मारिया और बेटा मिक सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं. […]

ग्रेनोबल (फ्रांस) :रफ्तार के बादशाह माइकल शूमाकर की जिंदगी थम सी गयी है. स्कीइंग के दौरान घायल हुए शूमाकर अभी भी कोमा में हैं, उनकी स्थिति बहुत गंभीर है. उनका परिवार सदमे में है, लेकिन वे उनके साथ हैं. उनकी पत्नी कोरिना, बेटी गीना मारिया और बेटा मिक सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं.

संन्यास ले चुके सात बार के फार्मूला वन चैम्पियन माइकल शूमाकर के मस्तिष्क का ऑपरेशन हुआ है और उनकी हालात गंभीर बनी हुई है. फ्रेंच एल्प्स में स्की दुर्घटना के दौरान उनके सिर में चोट लगी थी. शूमाकर का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने यह जानकारी दी है.

फ्रांस के दक्षिण पूर्वी शहर ग्रेनोबल के अस्पताल ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि 44 वर्षीय जर्मनी के शूमाकर के मस्तिष्क में गंभीर चोट लगी है और उन्हें जब यहां लाया गया तो वह कोमा में थे तथा उन्हें तत्काल न्यूरोसजर्री की जरुरत थी.

अस्पताल ने कहा, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. शूमाकर अपने 14 वर्षीय बेटे के साथ मेरिबल रिसार्ट में स्की कर रहे थे जब वह गिर गए और उनका सिर पत्थर से जा टकराया. इस महान ड्राइवर को विमान के जरिये स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया और फिर एक घंटे बाद बेहतर सुविधाओं से युक्त ग्रेनोबल अस्पताल में. उनके इलाज के लिए पेरिस से एक सजर्न और मस्तिष्क की चोट के विशेषज्ञ आए हैं.

मेरिबल रिसार्ट के निदेशक क्रिस्टोफ गेरनिगन लिकोम्टे ने दुर्घटना के बाद कहा था कि शूमाकर ने हेल्मेट पहन रखा था और वह होश में थे जिससे इस तरह के संकेत मिल रहे थे कि शायद उनकी चोट गंभीर नहीं हो. लेकिन इसके बाद शूमाकर कोमा में चले गए तब डॉक्टरों को एहसास हुआ कि चोट पहले जितनी सोची गई उससे अधिक गंभीर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें