23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पोर्ट्स में ब्लॉक बस्टर ईयर

* इस साल फीफा वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टी20 सहित आयोजित होंगे कई बड़े इवेंट वर्ष 2014, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है. पूरे साल एक से बढ़कर एक एक्शन पैक्ड इवेंट आयोजित होने हैं. चाहे क्रिकेट हो या फुटबॉल, टेनिस हो या अन्य खेल, 2014 में रोमांच की कोई कमी […]

* इस साल फीफा वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टी20 सहित आयोजित होंगे कई बड़े इवेंट

वर्ष 2014, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है. पूरे साल एक से बढ़कर एक एक्शन पैक्ड इवेंट आयोजित होने हैं. चाहे क्रिकेट हो या फुटबॉल, टेनिस हो या अन्य खेल, 2014 में रोमांच की कोई कमी महसूस नहीं होगी. भारतीय क्रिकेट टीम का विदेश में अग्नि परीक्षा का दौर जारी रहेगा. कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में हमारे खिलाड़ी पदकों की संख्या बढ़ाने की पूरी कोशिश करेंगे. वर्ल्ड स्पोर्ट्स के लिहाज से इस साल का सबसे बड़ा आयोजन ब्राजील में फीफा वर्ल्ड कप के रूप में होगा. वहीं टेनिस में राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच और एंडी मरे के बीच ग्रैंड स्लैम खिताबों की होड़ मचेगी. रोजर फेडरर भी साबित करना चाहेंगे कि उनका समय अभी खत्म नहीं हुआ है. महिलाओं में सेरेना विलियम्स, मारिया शारापोवा जैसी खिलाड़ी खेल के साथ ग्लैमर का जलवा भी बिखेरेंगी.

* मिलेगा असली स्टार

दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर भारतीय टीम टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज हार गयी. 2014 में भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों की विदेश में परीक्षा जारी रहेगी. न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बाद साबित हो जायेगा कि कौन-कौन हैं भारतीय क्रिकेट के असली सितारे और कौन हैं सिर्फ घर के शेर. दक्षिण अफ्रीका दौरे से यह साबित हुआ विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणो मुश्किल परिस्थितियों में भी अच्छा ख्रेल सकते हैं.

इस वर्ष ये खिलाड़ी अपने कद को और ऊंचा करने की कोशिश करेंगे. वहीं दूसरी ओर शिखर धवन और रोहित शर्मा को साबित करना होगा कि वे विदेशी जमीन पर भी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हैं. कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के लिए भी यह साल बेहद चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. उनपर युवा टीम के साथ विदेश में अच्छे परिणाम देने का दबाव रहेगा.

– खेलप्रेमियों को रोमांचित करेंगे ये आयोजन

* आइसीसी वर्ल्ड टी 20

16 मार्च-6 अप्रैल

मेजबान : बांग्लादेश़

* तो रांची में हो सकते हैं मुकाबले

बांग्लादेश में जारी हिंसा को देखते हुए यह टूर्नामेंट वहां से शिफ्ट किये जाने पर चर्चा हो रही है. ऐसा होने पर पांचवें आइसीसी वर्ल्ड टी 20 का आयोजन भारत में होगा. रांची के जेएससीए स्टेडियम और कोलकाता के इडन गार्डेस को स्टैंड बाय में रखा गया है. आने वाले कुछ दिनों में यह स्पष्ट हो जायेगा कि यह टूर्नामेंट बांग्लादेश में होगा या भारत में.

* फीफा वर्ल्ड कप

12 जून-13 जुलाई

मेजबान : ब्राजील

* विरोध के बीच सबसे बड़ा आयोजन

ब्राजील 1950 के बाद दूसरी बार फीफा फुटबॉल वर्ल्‍ड कप का आयोजन रह रहा है. फीफा वर्ल्ड कप ओलिंपिक खेलों के बाद दुनिया का सबसे लोकप्रिय स्पोर्टिंग इवेंट है. हालांकि, ब्राजील में इस आयोजन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ है. 2013 में वहां आयोजित फीफा कनफेडरेशन कप के दौरान भी बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था. प्रदर्शनकारी वर्ल्ड आयोजन पर खर्च को फिजूलखर्ची बता रहे हैं.

* कॉमनवेल्थ गेम्स

23 जुलाई-3 अगस्त

मेजबान : ग्लासगो (स्कॉटलैंड)

* भारत के सामने चुनौती

कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 में भारत ने अपनी मेजबानी में 38 स्वर्ण पदक सहित कुल 101 पदक जीते थे. इस बार भारतीयों के सामने ग्लासगो की ठंड में पिछले प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती रहेगी.

* एशियन गेम्स

19 सितंबर – 4 अक्तूबर

मेजबान : इंचियोन (दक्षिण कोरिया)

* ईरान, कजाकिस्तान को छोड़ो पीछे

2010 में ग्वांगझू एशियन गेम्स में भारत ने 14 स्वर्ण सहित 65 पदक जीत कर पदक तालिका में छठा स्थान हासिल किया था. चीन, दक्षिण कोरिया और जापान क्रमश: पहले तीन स्थानों पर रहे थे.

भारत के लिए पदक तालिका में इन तीन देशों को पीछे छोड़ना अभी संभव नहीं दिख रहा है लेकिन ईरान (20 स्वर्ण) और कजाकिस्तान (18 स्वर्ण) को पीछे छोड़ा जा सकता है. भारत को इस बार शूटरों और पहलवानों से बेहतर प्रदर्शन की आस होगी.

* खेल के दीवाने इस साल कई हसरतें पूरा होते देखना चाहेंगे

साल के आखिर में हम दक्षिण अफ्रीका में हम हार गये, लेकिन भारतीय क्रिकेट में विराट युग का उदय हो चुका है. कोहली-पुजारा-रोहित-रहाने के लिए न्यूजीलैंड से लेकर इंग्लैंड तक में मजबूत चुनौती होगी, लेकिन इनमें आग के दरिया से निकलने का माद्दा है.

।। अभिषेक दुबे ।।

(वरिष्ठ खेल पत्रकार)

साल 2013 ने सूर्योदय के बाद से ही हमसे एक के बाद एक तल्ख सवाल किये, लेकिन सूर्यास्त से पहले वह आनेवाले साल के लिए कुछ संकेत छोड़ गया है. सुधार के संकेत राजनीति से लेकर अर्थव्यवस्था तक में मिले. इसी कड़ी में खेल के मैदानों से भी 2013 में कई अहम सवाल उठे.

मसलन, क्या अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर से लेकर बोर्ड मुखिया तक के दामन पर दाग लगने के बाद भारतीय क्रिकेट अपनी विश्वसनीयता बहाल कर पायेगा? क्या सचिन दौर के अंत के बाद युवा ब्रिगेड तैयार है? क्या भारतीय ओलिंपिक संघ के निलंबन के बाद ओलिंपिक स्पोर्ट्स उबर सकेगा? क्या सुशील कुमार से लेकर साइना तक से आगे कोई है? क्या हॉकी पर लगा ब्रेक हटेगा? आदि.

साल के आखिर में हम दक्षिण अफ्रीका में हम हार गये, लेकिन भारतीय क्रिकेट में विराट युग का उदय हो चुका है. कोहली-पुजारा-रोहित-रहाने के लिए न्यूजीलैंड से लेकर इंग्लैंड तक में मजबूत चुनौती होगी, लेकिन इनमें आग के दरिया से निकलने का माद्दा है. श्रीनिवासन के बाद बोर्ड का अगला मुखिया कौन होगा, यह 2014 में तय होना है.

अप्रैल-मई में संभावित इंडियन पोलिटिकल लीग का इंडियन प्रीमियर लीग पर भले ही जैसा असर हो, क्रिकेट के दीवाने दुआ करेंगे कि यह फिक्सिंग के साये से दूर रहे. हॉकी टीम को खूब बूस्टर दिये जा चुके हैं, अब हॉलैंड वर्ल्‍ड कप में पहले छह पोजीशन का इंतजार रहेगा. आजादी के वक्त का दौर ओलिंपिक्स में हॉकी का दौर था, एथेंस 2004 के बाद से शूटिंग आहिस्ता-आहिस्ता इस जगह को भरने की कोशिश कर रहा है.

2014 में ग्रेनाडा, स्पेन में वल्र्ड चैंपियनशिप होना है, जहां रियो ओलिंपिक्स के लिए शटर्स अपना स्थान पक्का करेंगे. नयी प्रतिभाओं के अलावा अभिनव बिंद्रा नेशनल चैंपियनशिप में जबरदस्त वापसी, तो जसपाल राणा ओलिंपिक इवेंट में दो-दो हाथ करने के संकेत दे चुके हैं. 2014 में ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स और इंचेओ एशियन गेम्स होने है. भारतीय एथलीट को दिखाना होगा कि दिल्ली और गुआंजो का प्रदर्शन कोई तुक्का नहीं था.

भारतीय खेल के दीवाने 2014 में दो हसरतों को पूरा होते देखना चाहेंगे. इंडियन ओलिंपिक संघ में साफ छविवाले और प्रभावी लोग चुने जाएं, जिससे अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ में वापसी का रास्ता साफ हो. दूसरा, चाहे सरकार जिसकी बने, स्पोर्ट्स बिल पास हो जाये. साथ ही, 2013 जाते-जाते भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश दे गया है, 2014 में इसका फायदा भारतीय स्पोर्ट्स को भी मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें