शूमाकर की हालत में सुधार, लेकिन खतरे से बाहर नहीं
ग्रेनोबल (फ्रांस) : फार्मूला वन के महान ड्राइवर माइकल शूमाकर को अब दवाओं के जरिये कोमा में रखा हुआ है. फ्रेंच एल्प्स में स्कींग करते समय दुर्घटना के कारण सिर में लगी गंभीर चोट लगने के बाद से अस्पताल में उनकी यह तीसरी रात है. जर्मनी के इस महान कार रेस ड्राइवर के मस्तिष्क से […]
ग्रेनोबल (फ्रांस) : फार्मूला वन के महान ड्राइवर माइकल शूमाकर को अब दवाओं के जरिये कोमा में रखा हुआ है. फ्रेंच एल्प्स में स्कींग करते समय दुर्घटना के कारण सिर में लगी गंभीर चोट लगने के बाद से अस्पताल में उनकी यह तीसरी रात है.
जर्मनी के इस महान कार रेस ड्राइवर के मस्तिष्क से खून का थक्का हटाने के लिये दूसरा आपरेशन किया गया है, हालांकि डाक्टर अब भी उनकी हालात के बारे में सुनिश्चित नहीं हैं.
सात बार के इस विश्व चैम्पियन का सिर स्कींग करते समय एक चट्टान से टकरा गया था. मंगलवार को डाक्टरों को उनकी हालत में हल्का सा सुधार दिखा, जिसके बाद उन्होंने दो घंटे तक दूसरा आपरेशन किया. लेकिन उन्होंने कहा कि वह अब भी खतरे से बाहर नहीं है.अस्पताल में आईसीयू के प्रमुख जीन फैंकोइस पायेन ने कहा, हम उनके भविष्य के बारे में फिलहाल कुछ नहीं कह सकते. हम यह नहीं कह सकते कि वह खतरे से बाहर है लेकिन हमें थोड़ा समय मिल गया है.
शूमाकर के स्कैन में दिख रहा है कि खून के रिसाव को संतोषजनक तरीके से हटा दिया गया है लेकिन उन्होंने किसी दूसरे अस्पताल में ले जाने के बारे में कहा कि यह खतरनाक हो सकता है.उन्हें चिकित्सीय रुप से कोमा में रखा गया है ताकि वह जल्दी स्वस्थ हो सकें. सूजन से बचने के लिये उनके शरीर का तापमान भी 35 डिग्री सेल्सियस (95 डिग्री फारेनहाइट) कर दिया गया है. जांच कर रहे एक करीबी सूत्र ने कहा कि शूमाकर का हेलमेट गिरने से दो टुकड़ो में हो गया था. डाक्टरों ने कहा था कि हेलमेट के कारण ही वह जीवित रह सके.