17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश की पहली ब्लेड रनर बनेगी अरुणिमा

प्रेरणा दक्षिण अफ्रीकी ओलिंपियन ऑस्कर पिस्टोरियस से प्रेरणा लेकर रांची :एवरेस्ट फतह करने के बाद भी अरुणिमा के जीवन की चुनौती समाप्त नहीं हुई है. अरुणिमा ने अपने जीवन का नया लक्ष्य बना लिया है. वह ब्लेड रनर बनना चाहती है. इसके लिए वह तैयारी में जुट गयी है. अरुणिमा दक्षिण अफ्रीका के ब्लेड रनर […]

प्रेरणा दक्षिण अफ्रीकी ओलिंपियन ऑस्कर पिस्टोरियस से प्रेरणा लेकर

रांची :एवरेस्ट फतह करने के बाद भी अरुणिमा के जीवन की चुनौती समाप्त नहीं हुई है. अरुणिमा ने अपने जीवन का नया लक्ष्य बना लिया है. वह ब्लेड रनर बनना चाहती है. इसके लिए वह तैयारी में जुट गयी है. अरुणिमा दक्षिण अफ्रीका के ब्लेड रनर और ओलिंपियन ऑस्कर पिस्टोरियस से प्रेरणा लेकर लक्ष्य तय किया है. पैर नहीं होने के बावजूद ऑस्कर पिस्टोरियस ने ओलिंपिक के 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में भाग लिया था. पिस्टोरियस की तरह अरुणिमा भी अपना और अपने देश का नाम रोशन करना चाहती है.

अमेरिका में लेंगी प्रशिक्षण

अरुणिमा ने बताया कि जल्द ही उनको ब्लेड मिल जायेगा. ब्लेड मिलने के बाद वह दौड़ का प्रशिक्षण लेना शुरू करेंगी. पहले कोयंबटूर में प्रशिक्षण लेगी. विशेष प्रशिक्षण के लिए वह यूएसए जायेगी, जहां वह तीन महीने रहेगी. अरुणिमा का मानना है कि जीवन में एक लक्ष्य पूरा होने के बाद हमेशा दूसरा लक्ष्य तय कर लेना चाहिए. व्यक्ति का लक्ष्य समाप्त होने के बाद उसका जीवन समाप्त हो जाता है.

हेल्थ सेंटर खोलेगी

अरुणिमा उत्तरकाशी के क्षेत्रों में प्रशिक्षण लेने के दौरान काफी व्यक्त बिताये है. उन्होंने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र में हेल्थ सेंटर नहीं है. इलाज के लिए आठ किलोमीटर पहाड़ का सफर तय करना पड़ता है. सबसे ज्यादा समस्या गर्भवती महिलाओं को होती है. प्रसव के लिए अपने पैरों से पहाड़ों पर चलना पड़ता है. इसी कारण अरुणिमा हेल्थ सेक्टर खोलना चाहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें