प्रेरणा दक्षिण अफ्रीकी ओलिंपियन ऑस्कर पिस्टोरियस से प्रेरणा लेकर
रांची :
अमेरिका में लेंगी प्रशिक्षण
अरुणिमा ने बताया कि जल्द ही उनको ब्लेड मिल जायेगा. ब्लेड मिलने के बाद वह दौड़ का प्रशिक्षण लेना शुरू करेंगी. पहले कोयंबटूर में प्रशिक्षण लेगी. विशेष प्रशिक्षण के लिए वह यूएसए जायेगी, जहां वह तीन महीने रहेगी. अरुणिमा का मानना है कि जीवन में एक लक्ष्य पूरा होने के बाद हमेशा दूसरा लक्ष्य तय कर लेना चाहिए. व्यक्ति का लक्ष्य समाप्त होने के बाद उसका जीवन समाप्त हो जाता है.
हेल्थ सेंटर खोलेगी
अरुणिमा उत्तरकाशी के क्षेत्रों में प्रशिक्षण लेने के दौरान काफी व्यक्त बिताये है. उन्होंने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र में हेल्थ सेंटर नहीं है. इलाज के लिए आठ किलोमीटर पहाड़ का सफर तय करना पड़ता है. सबसे ज्यादा समस्या गर्भवती महिलाओं को होती है. प्रसव के लिए अपने पैरों से पहाड़ों पर चलना पड़ता है. इसी कारण अरुणिमा हेल्थ सेक्टर खोलना चाहती है.