शूमाकर अब भी ‘गंभीर’, जांच का केंद्र बना हेलमेट का कैमरा
ग्रेनोबल : माइकल शूमाकर की प्रवक्ता ने कहा कि इस महान फार्मूला वन ड्राइवर की हालत अब स्थिर है लेकिन वह अब भी गंभीर हैं. फ्रांस के जांचकर्ताओं को उम्मीद है कि स्कींग दुर्घटना के समय पहना हुए हेलमेट के कैमरा से कुछ जवाब मिल सकते हैं.अभी यह नहीं पता कि इस ‘गोप्रो’ कैमरे में […]
ग्रेनोबल : माइकल शूमाकर की प्रवक्ता ने कहा कि इस महान फार्मूला वन ड्राइवर की हालत अब स्थिर है लेकिन वह अब भी गंभीर हैं. फ्रांस के जांचकर्ताओं को उम्मीद है कि स्कींग दुर्घटना के समय पहना हुए हेलमेट के कैमरा से कुछ जवाब मिल सकते हैं.अभी यह नहीं पता कि इस ‘गोप्रो’ कैमरे में उस दृश्य की फिल्म बनी होगी या नहीं, जब सात बार के इस संन्यास ले चुके विश्व चैम्पियन का सिर चट्टान से टकराया था. या फिर इस दुर्घटना से उस समय की फोटो खराब तो नहीं हो गयी क्योंकि उनके गिरने से हेलमेट दो टुकड़ों में टूट गया था.
जर्मनी की न्यूज मैगजीन ‘डर स्पीगल’ की रिपोर्ट के अनुसार लेकिन जांचकर्ताओं को जर्मनी के एक प्रत्यक्षदर्शी द्वारा बनायी फिल्म से भी सुराग मिल सकता है, जिसने दावा किया है कि उसने शूमाकर की दुर्घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया था. मैगजीन के अनुसार प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि शूमाकर ढलान से इत्मीनान से उतर रहे थे और उनकी रफ्तार 20 किमी प्रति घंटा थी.