अजलान शाह : न्यूजीलैंड से हारा भारत, मलेशिया के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला

इपोह : भारतीय टीम आज 25वें अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के राउंड राबिन मैच में न्यूजीलैंड से 1-2 से हार गई जिससे फाइनल में प्रवेश की उसकी उम्मीदों को करारा झटका लगा. गत चैम्पियन न्यूजीलैंड के लिये केन रसेल (28वां मिनट) और निक विल्सन (41वां मिनट) ने गोल किये जबकि भारत के लिये एकमात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2016 5:10 PM

इपोह : भारतीय टीम आज 25वें अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के राउंड राबिन मैच में न्यूजीलैंड से 1-2 से हार गई जिससे फाइनल में प्रवेश की उसकी उम्मीदों को करारा झटका लगा. गत चैम्पियन न्यूजीलैंड के लिये केन रसेल (28वां मिनट) और निक विल्सन (41वां मिनट) ने गोल किये जबकि भारत के लिये एकमात्र गोल मनदीप सिंह ने 36वें मिनट में दागा.

विल्सन ने विजयी गोल भारतीय डिफेंडरों की गलती का फायदा उठाकर किया जो अपने ही सर्कल में गेंद को बाहर नहीं कर सके. भारतीय गोलकीपर ने गोललाइन से रिवर्स शाट मिडफील्ड की तरफ भेजा. डिफेंडर हरमनप्रीत गेंद को रोक नहीं सके और विल्सन ने आसान गोल दाग दिया.

भारत अगर आज जीत जाता तो फाइनल में पहुंच जाता जबकि ड्रा से भी वह न्यूजीलैंड से आगे रहता लेकिन अब न्यूजीलैंड टीम दूसरे स्थान पर है. भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में पहुंच सकता है अगर उसने आखिरी राउंड राबिन मैच में मलेशिया को हरा दिया. भारत के हारने पर न्यूजीलैंड टीम फाइनल खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया लगातार चार जीत के साथ 12 अंक लेकर शीर्ष पर है. न्यूजीलैंड के छह मैचों में 11 अंक है जबकि भारत के पांच मैचों में नौ अंक है.

Next Article

Exit mobile version