नयी दिल्ली : मलेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर के शुरुआती राउंड में हारने के बावजूद भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी के श्रीकांत और अजय जयराम आज जारी ताजा बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में अपने स्थान में सुधार करने में सफल रहे.
श्रीकांत को एक पायदान का फायदा हुआ, वह 13वें स्थान पर पहुंच गये जबकि जयराम ने तीन पायदान की छलांग लगायी है जिससे वह 21वें स्थान पर पहुंच गये लेकिन स्विस ओपन विजेता एच एस प्रणय एक पायदान के नुकसान से 23वें स्थान पर खिसक गये. राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन पी कश्यप चोट के कारण मलेशियाई ओपन में नहीं खेले थे, उन्हें दो पायदान का नुकसान हुआ है और वह 20वें स्थान पर पहुंच गये हैं.
साइना नेहवाल और पीवी सिंधू ने महिला एकल रैंकिंग में क्रमश: अपना आठवां और 10वां स्थान कायम रखा है. भारत की मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी एक पायदान से नीचे खिसककर 20वें स्थान पर पहुंच गयी जबकि राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदकधारी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्प की जोड़ी 15वें स्थान पर कायम हैं.