14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमओ तक पहुंचे ध्यानचंद को भारत रत्न की मांग करने वाले पूर्व खिलाड़ी

नयी दिल्ली: हाकी के जादूगर ध्यानचंद को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने की मांग करते हुए पूर्व खिलाड़ियों और खेल के अनेक प्रशंसकों ने आज इस संबंध में ज्ञापन सौंपने के लिये प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) तक जुलूस निकाला. ध्यानचंद के बेटे और पूर्व हाकी खिलाड़ी अशोक कुमार ने रैली की अगुवाई की, जिसमें बीते […]

नयी दिल्ली: हाकी के जादूगर ध्यानचंद को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने की मांग करते हुए पूर्व खिलाड़ियों और खेल के अनेक प्रशंसकों ने आज इस संबंध में ज्ञापन सौंपने के लिये प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) तक जुलूस निकाला.

ध्यानचंद के बेटे और पूर्व हाकी खिलाड़ी अशोक कुमार ने रैली की अगुवाई की, जिसमें बीते समय के कई स्टार खिलाड़ी जैसे जफर इकबाल, दिनेश चोपड़ा, राजेश चौहान और पूर्व कोच हरेंद्र सिंह शामिल थे. यह रैली यहां बाराखम्बा रोड से शुरु होकर पीएमओ तक पहुंची.हाकी विशेषज्ञ के अरुमुघम और कुमार ने ज्ञापन सौंपा, ताकि ध्यानचंद को भारत रत्न पुरस्कार देने की प्रक्रिया शुरु हो सके. संन्यास ले चुके महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को इस पुरस्कार से नवाजे जाने वाला पहला खिलाड़ी बनने के बाद ध्यानचंद को यहा सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की मांग काफी तेज हो गयी है.

प्रधानमंत्री कार्यालय को सौंपे गये ज्ञापन के अनुसार, ‘‘हम, गैर सरकारी संस्था हाकी सिटिजन ग्रुप, महान हाकी खिलाड़ी ध्यानचंद को भारत रत्न पुरस्कार से नवाजे जाने की अपील और आग्रह करते हैं. भारत सरकार ने पहले ही उनके जन्मदिवस को सालाना खेल दिवस के रुप में घोषित किया हुआ है इसी दिन शीर्ष खेल सम्मान जैसे अजरुन पुरस्कार और द्रोणाचार्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किये जाते हैं. ’’ खेल मंत्रालय ने पहले ही इस सम्मान के लिये ध्यानचंद के नाम की सिफारिश की हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें