इपोह : विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जीत की लय बरकरार रखते हुए 25वें सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में आज कनाडा को 3-0 से हरा दिया. कप्तान मार्क नोल्स (16वां मिनट), ब्लैक गोवर्स (33वां) और फ्लिन ओगिलवी (36वां) ने ऑस्ट्रेलिया के लिये गोल किये.
ऑस्ट्रेलिया के छह मैचों में 18 अंक है जबकि कनाडा के पांच अंक रहे. पाकिस्तान ने एक अन्य मैच में आज जापान को 4-1 से हराया. पाकिस्तान के छह अंक रहे. वह कल पांचवें और छठे स्थान के प्लेआफ मुकाबले में कनाडा से खेलेगा.