दीपा ने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करके देश का मान बढ़ाया : मोदी

कटरा (जम्मू) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला जिमनास्ट बनी दीपा करमाकर की तारीफ करते हुए आज कहा कि इस खिलाड़ी ने अपने दृढ संकल्प से देश को गौरवान्वित किया. उन्होंने यहां श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के मौके पर कहा, ‘‘दीपा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 3:24 PM

कटरा (जम्मू) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला जिमनास्ट बनी दीपा करमाकर की तारीफ करते हुए आज कहा कि इस खिलाड़ी ने अपने दृढ संकल्प से देश को गौरवान्वित किया.

उन्होंने यहां श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के मौके पर कहा, ‘‘दीपा ने भारत को गौरवान्वित किया है और देश को सम्मान दिलाया है. पहली बार देश की बेटी को रियो ओलंपिक के लिये जिमनास्टिक स्पर्धा के लिये चुना गया है. उन्होंने यह उपलब्धि अपने दृढ संकल्प से हासिल की. संसाधनों की कमी को उसने अपने आडे नहीं आने दिया. ‘

मोदी ने कहा कि जिंदगी में आगे बढ़ने के लिये दृढ संकल्प की जरुरत होती है और इस मुहिम में उपलब्ध सुविधाओं की मात्रा को बाधा नहीं बनना चाहिए. दीपा ने कल ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला जिमनास्ट बनकर इतिहास रच दिया. प्रधानमंत्री ने बिहार के गहलौर में सड़क बनाने के लिये ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के प्रयास की भी सराहना की जिन्होंने 1960 से 1982 तक 22 साल तक दिन रात काम करके यह सड़क बनायी. मोदी ने कहा, ‘‘मांझी ने सिर्फ सड़क ही नहीं बनायी बल्कि इसके साथ इतिहास भी रच दिया. ‘

Next Article

Exit mobile version