बर्लिन : दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का मानना है कि डोपिंग और फिक्सिंग की अटकलों के बीच टेनिस कठिन दौर से गुजर रहा है लेकिन ठोस सबूत मिलने तक वह कभी खेल की विश्वसनीयता पर सवाल नहीं उठायेंगे.
यहां तीसरा लारेस खेल पुरस्कार लेने के बाद जोकोविच ने कहा कि वह इस खेल का हिस्सा बनकर खुश है जो उनके हिसाब से पूरी तरह से पाक साफ है. जोकोविच ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ टेनिस के लिये यह कठिन समय है. कई तरह की खबरें चल रही है ..सट्टेबाजी, मैच फिक्सिंग, डोपिंग.
टेनिस काफी दबाव में है लेकिन डोपिंग निरोधक एजेंसियों और सरकारी ईकाइयों को सबूत देने होंगे. मैं ऐसे खेल का हिस्सा बनकर खुश हूं जो पाक साफ है.” हाल ही में ब्रिटेन के टेनिस स्टार एंडी मर्रे ने कहा था कि खेल पूरी तरह से पाक साफ नहीं है. जोकोविच ने कहा ,‘‘ मैं इससे इत्तेफाक नहीं रखता. जब तक सबूत नहीं मिल जाते, तब तक खेल पाक साफ है. मैंने एंडी से बात की और उसकी मंशा गलत नहीं थी.”