चाइना मास्टर्स में भारतीय अभियान समाप्त

चांगझू : पी वी सिंधु और एच एस प्रणय के क्रमश: महिला और पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में सीधे गेम में हारने के साथ ही भारत का आज चाइना मास्टर्स ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट में अभियान भी समाप्त हो गया. ज्वाला गुटा और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल से आगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2016 7:03 PM

चांगझू : पी वी सिंधु और एच एस प्रणय के क्रमश: महिला और पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में सीधे गेम में हारने के साथ ही भारत का आज चाइना मास्टर्स ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट में अभियान भी समाप्त हो गया. ज्वाला गुटा और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पायी. उन्हें लुओ यिंग और लुओ यु की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी के हाथों 39 मिनट में 11-21 14-21 से हार का सामना करना पडा. चौथी वरीयता प्राप्त सिंधु को थाईलैंड की पोर्नटिप बुरानप्रासरत्सुक के हाथों 21-17 21-19 से हार झेलनी पड़ी. यह मैच 39 मिनट तक चला.

पुरुष एकल में सातवीं वरीयता प्राप्त प्रणय को शीर्ष वरीय चेन लोंग ने 46 मिनट में 21-10, 21-14 से हराया. सिंधु पहले गेम में तीन अवसरों पर बढ़त पर थी. उन्होंने पहले 4-1 से बढ़त बनायी लेकिन थाई खिलाड़ी ने जल्द स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया. सिंधु ने फिर से 7-4 और 13-10 से बढ़त हासिल की लेकिन दोनों अवसरों पर वह इसका फायदा नहीं उठा पायी. जब स्कोर 16-16 से बराबर था तब पोर्नटिप ने लगातार तीन अंक बनाये.
सिंधु ने एक अंक बनाया लेकिन थाई खिलाड़ी यह गेम अपने नाम करने में सफल रही. दूसरे गेम में सिंधु ने फिर से बढ़त बनायी और इंटरवल तक वह 11-8 से आगे थी लेकिन पोर्नटिप ने इसके बाद वापसी की. दोनों खिलाडियों के बीच एक दूसरे से आगे निकलने के लिये अच्छा मुकाबला देखने को मिला. एक समय स्कोर 13-13 से बराबर था. इसके बाद फिर से 19-19 से स्कोर बराबरी पर रहा लेकिन इसके बाद पोर्नटिप ने लगातार दो अंक बनाकर मैच जीत लिया.

Next Article

Exit mobile version