”मैगनिफिसेंट मैरी’ ने ली राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ, जानें उनके व्यक्तित्व को

नयी दिल्ली : ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सर एमसी मैरीकौम ने आज राज्यसभा में सदस्य के तौर पर शपथ ली. मैरीकौम ने अंग्रेजी में शपथ ली. मैरीकौम राज्यसभा की नामित सदस्य हैं. सरकार द्वारा उन्हें राज्यसभा का सदस्य निर्वाचित किये जाने पर उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सम्मान की बात है और वे खेल जगत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2016 11:58 AM

नयी दिल्ली : ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सर एमसी मैरीकौम ने आज राज्यसभा में सदस्य के तौर पर शपथ ली. मैरीकौम ने अंग्रेजी में शपथ ली. मैरीकौम राज्यसभा की नामित सदस्य हैं. सरकार द्वारा उन्हें राज्यसभा का सदस्य निर्वाचित किये जाने पर उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सम्मान की बात है और वे खेल जगत की समस्याओं को संसद में उठाती रहेंगी.

जानें मैरी कौम को

एमसी मैरीकौम मणिपुर की रहने वाली हैं. इन्होंने पांच बार विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता जीती है. इन्होंने इंचियोन एशियन गेम 2014 में स्वर्ण पदक जीता था. वे एकमात्र ऐसी महिला बॉक्सर हैं जिन्होंने समर ओलंपिक 2012 के लिए क्वालीफाई किया था और कांस्य पदक जीता था. मैरी पहले 46 और 48 किलोग्राम वर्ग में फाइटिंग करती थीं, लेकिन फिर ओलंपिक एसोसिएशन ने इस वर्ग की फाइटिंग बंद कर दी, तब मैरी के लिए एक परेशानी खड़ी हो गयी थी, क्योंकि उनका वजन कम था.

फिर उन्होंने वजन बढ़ाया और 51 किलोग्राम वर्ग से फाइटिंग करने लगी. मैरी के जीवन में एक नया मोड़ तब आया था जब वह मां बनी थीं. कई लोगों का ऐसा मानना था कि वह वापसी नहीं कर पायेंगीं, लेकिन मैरी ने वापसी की और वर्ष 2008 में एशियन गेम में दो वर्ष के ब्रेक के बाद रजत पदक जीता. एमसी मैरीकौम को ‘मैगनिफिसेंट मैरी’ भी कहा जाता है. वह एक साधारण परिवार से हैं. उनके माता-पिता झूम खेतों के कृषक थे. मैरीकौम ने 2005 में शादी की और उनके तीन बच्चे हैं.

Next Article

Exit mobile version