काबुल : अफगानिस्तान के जिस पांच वर्षीय बच्चे को फुटबॉल के अपने नायक लियोनल मेस्सी से आटोग्राफ की गयी शर्ट मिली थी, उसके पिता ने कहा कि फोन पर मिल रही लगातार धमकियों से उनके परिवार को अफगानिस्तान छोड़ने के लिये बाध्य होना पड़ा. मोहम्मद आरिफ अहमदी का बेटा तब सुर्खियों में आ गया था जब इंटरनेट पर उसकी फोटो अर्जेंटीना में बनी 10 नंबर की टीशर्ट पहने हुए आ गयी थी.
Advertisement
मेस्सी के प्रशंसक अफगानी बच्चे को मिल रही है धमकी, देश छोड़ने पर बाध्य
काबुल : अफगानिस्तान के जिस पांच वर्षीय बच्चे को फुटबॉल के अपने नायक लियोनल मेस्सी से आटोग्राफ की गयी शर्ट मिली थी, उसके पिता ने कहा कि फोन पर मिल रही लगातार धमकियों से उनके परिवार को अफगानिस्तान छोड़ने के लिये बाध्य होना पड़ा. मोहम्मद आरिफ अहमदी का बेटा तब सुर्खियों में आ गया था […]
अहमदी ने कहा कि वे अपना वतन छोड़कर पाकिस्तान आ गये हैं और क्वेटा में बस गये हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें वहां बेहतर जिंदगी की उम्मीद है. अहमदी ने आज क्वेटा से फोन पर एपी से बात की. उन्होंने कहा कि उन्हें डर था कि उनके बेटे मुर्तजा अहमदी को इंटरनेट पर सुर्खियों में आने से अगुवा कर लिया जायेगा जिसकी मेस्सी की शर्ट पहने फोटो वायरल हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement