मैड्रिड ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे नोवाक जोकोविच

मैड्रिड : शीर्ष रैंकिंग वाले नोवाक जोकोविच ने बोर्ना कोरिच को 6 – 2, 6 – 4 से हराकर मैड्रिड ओपन टेनिस के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया. 2013 के बाद से मैड्रिड ओपन में नहीं खेले जोकोविच ने चार डबलफाल्ट किये लेकिन शानदार रिटर्न के दम पर कोरिच को हराया. अब वह राबर्टो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2016 11:43 AM

मैड्रिड : शीर्ष रैंकिंग वाले नोवाक जोकोविच ने बोर्ना कोरिच को 6 – 2, 6 – 4 से हराकर मैड्रिड ओपन टेनिस के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया. 2013 के बाद से मैड्रिड ओपन में नहीं खेले जोकोविच ने चार डबलफाल्ट किये लेकिन शानदार रिटर्न के दम पर कोरिच को हराया.

अब वह राबर्टो बतिस्ता एगट से खेलेंगे. आस्ट्रेलिया के निक किर्गीयोस ने एक अन्य मैच में स्विटजरलैंड के चौथी वरीयता प्राप्त स्टान वावरिंका को 7 – 6, 7 – 6 से हराया जबकि छठी वरीयता प्राप्त केइ निशिकोरि ने फेबियो फोगनिनी को 6 – 2, 3 – 6, 7 – 5 से शिकस्त दी.
अमेरिका के सैम क्वेरी ने फ्रांस के लुकास पोउली को 6 . 7, 6 . 3, 6 . 4 से हराया. वहीं आठवीं वरीयता प्राप्त थामस बर्डीख् ने डेनिस इस्तोमिन को 6 . 3, 6 . 3 से शिकस्त दी.महिला वर्ग में चौथी वरीयता प्राप्त विक्टोरिया अजारेंका ने कमर की चोट के कारण टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया.

Next Article

Exit mobile version